Skip to main content

विभूतियोग | दसवाँ अध्याय | श्रीमद् भगवद् गीता हिंदी में | Shrimad Bhagwat Geeta Chapter Ten In Hindi

विभूतियोग ................. शक्ति, सौंदर्य, ऐश्वर्य या कृपा प्रदर्शित करने वाली सभी आश्चर्यजनक घटनाएं, चाहे इस दुनिया में हों या आध्यात्मिक दुनिया में, आप केवल कृष्ण की दिव्य शक्ति और ऐश्वर्य की आंशिक अभिव्यक्ति हैं। कृष्ण, सभी कारणों के कारण - रूप और सभी रूपों - सभी जीवित प्राणियों के सर्वोच्च उपासक हैं।

Shrimad Bhagwat Geeta



विभूतियोग | दसवाँ अध्याय | श्रीमद् भगवद् गीता हिंदी में | Shrimad Bhagwat Geeta Chapter Ten In Hindi

 श्रीभगवानुवाच
भूय एव महाबाहो शृणु मे परमं वचः । 
यत्तेऽहं प्रीयमाणाय वक्ष्यामि हितकाम्यया ॥ १ ॥

अनुवाद
पूर्ण पुरूषोत्तम परमेश्वर बोले: हे महाबाहु अर्जुन, फिर से सुनो, तुम मेरे प्रिय मित्र हो, इसलिए मैं तुम्हारे लिए ज्ञान प्रदान करूंगा जो मेरे द्वारा पहले बताए गए ज्ञान से श्रेष्ठ होगा।


न मे विदुः सुरगणाः प्रभवं न महर्षयः ।
अहमादिर्हि देवानां महर्षीणां च सर्वशः ॥ २ ॥

अनुवाद
न तो देवता और न ही महर्षि मेरी उत्पत्ति या ऐश्वर्य को जानते हैं, क्योंकि मैं सभी देवताओं और महर्षियों का स्रोत हूं।


यो मामजमनादिं च वेत्ति लोकमहेश्वरम् । 
असम्मूढः स मर्त्येषु सर्वपापैः प्रमुच्यते ॥ ३ ॥

अनुवाद
मनुष्यों में केवल वही सभी पापों से मुक्त और मुक्त है, जो मुझे अजन्मा, शाश्वत और सभी ग्रहों के स्वामी के रूप में जानता है।


बुद्धिर्ज्ञानमसम्मोहः क्षमा सत्यं दमः शमः ।
सुखं दुःखं भवोऽभावो भयं चाभयमेव च ॥ ४ ॥
अहिंसा समता तुष्टिस्तपो दानं यशोऽयशः ।
भवन्ति भावा भूतानां मत्त एव पृथग्विधाः ॥ ५ ॥

अनुवाद
बुद्धि, ज्ञान, संशय और भ्रम से मुक्ति, क्षमा, सत्यता, इंद्रियग्रह, मनोग्रह, सुख और दुख, जन्म, मृत्यु, भय, अभय, अहिंसा, समता, शांति, तपस्या, दान, सफलता और अपयश - ये विभिन्न गुण हैं जीव मेरे हैं। द्वारा उत्पन्न होते हैं।

महर्षयः सप्त पूर्वे चत्वारो मनवस्तथा । 
मद्भावा मानसा जाता येषां लोक इमाः प्रजाः ॥ ६ ॥

अनुवाद
सप्तर्षि और उनसे पहले के चार अन्य महर्षि, साथ ही सभी मनु (मानव जाति के पूर्वज) मेरे दिमाग से पैदा हुए हैं, और विभिन्न दुनिया में रहने वाले सभी जीवित प्राणी उन्हीं से आए हैं।


एतां विभूतिं योगं च मम यो वेत्ति तत्त्वतः ।
सोऽविकल्पेन योगेन युज्यते नात्र संशयः ॥ ७ ॥

अनुवाद
जो मनुष्य मेरे इस ऐश्वर्य और योग पर सचमुच दृढ़ विश्वास रखता है, वह मेरी अनन्य भक्ति में रत रहता है। इसमें कोई संदेह नहीं है।


अहं सर्वस्य प्रभवो मत्तः सर्वं प्रवर्तते ।
इति मत्वा भजन्ते मां बुधा भावसमन्विताः ॥ ८ ॥

अनुवाद
मैं सभी दिव्य और भौतिक जगतों का कारण हूं। सब कुछ मुझसे ही उत्पन्न होता है. जो बुद्धिमान प्राणी इस बात को भली-भांति जानते हैं, वे मेरी भक्ति में लीन रहते हैं और पूरे मन से मेरी पूजा करते हैं।


मच्चित्ता मद्गतप्राणा बोधयन्तः परस्परम् 
कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च ॥ ९॥

अनुवाद
मेरे शुद्ध भक्तों के विचार मुझमें समाहित होते हैं, उनका जीवन पूरी तरह से मेरी सेवा में समर्पित होता है और वे परस्पर निर्देश देकर और मेरे बारे में बात करके परम संतुष्टि और आनंद का अनुभव करते हैं।


तेषां सततयुक्तानां भजतां प्रीतिपूर्वकम् । 
ददामि बुद्धियोगं तं येन मामुपयान्ति ते ॥ १० ॥

अनुवाद
जो मनुष्य निरन्तर प्रेमपूर्वक मेरी सेवा में लगे रहते हैं, उन्हें मैं ज्ञान देता हूँ, जिससे वे मुझे प्राप्त कर सकते हैं।


तेषामेवानुकम्पार्थमहमज्ञानजं तमः ।
नाशयाम्यात्मभावस्थो ज्ञानदीपेन भास्वता ॥ ११ ॥

अनुवाद
मैं जो भक्तों पर विशेष कृपा करने के लिए उनके हृदय में निवास करता हूं, ज्ञान के प्रकाशमान दीपक से अज्ञान के अंधकार को दूर करता हूं।


अर्जुन उवाच
परं ब्रह्म परं धाम पवित्रं परमं भवान् । 
पुरुषं शाश्वतं दिव्यमादिदेवमजं विभुम् ॥ १२ ॥
आहुस्त्वामृषयः सर्वे देवर्षिर्नारदस्तथा । 
असितो देवलो व्यासः स्वयं चैव ब्रवीषि मे ॥ १३ ॥

अनुवाद
अर्जुन ने कहा: आप पूर्ण पुरूषोत्तम परमेश्वर, परमधाम, परम पुरुष, परम सत्य हैं। आप शाश्वत, दिव्य, आदिपुरुष, अजन्मा और महानतम हैं। नारद, असित, देवल और व्यास आदि सभी ऋषि आपके इस सत्य का समर्थन करते हैं और अब आप स्वयं भी मुझे यही बता रहे हैं।


सर्वमेतदृतं मन्ये यन्मां वदसि केशव । 
न हि ते भगवन्व्यक्तिं विदुर्देवा न दानवाः ॥ १४॥

अनुवाद
हाय कृष्णा, डेगे ने मुझे जो कुछ भी बताया है, मैं उसे बिल्कुल सच मानता हूं। हे भगवान, आपके स्वरूप को न तो देवता जान सकते हैं और न ही दानव।


स्वयमेवात्मनात्मानं वेत्थ त्वं पुरुषोत्तम ।
भूतभावन भूतेश देवदेव जगत्पते ॥ १५ ॥

अनुवाद
हे पुरूषोत्तम, हे सबके मूल, हे समस्त प्राणियों के स्वामी, हे देवों के देव, हे ब्रह्माण्ड के स्वामी, केवल आप ही अपनी आंतरिक शक्ति से स्वयं को जानते हैं।

वक्तुमर्हस्यशेषेण दिव्या ह्यात्मविभूतयः । 
याभिर्विभूतिभिर्लोकानिमांस्त्वं व्याप्य तिष्ठसि ॥ १६॥

अनुवाद
कृपया मुझे अपने दिव्य ऐश्वर्य के बारे में विस्तार से बताएं जिससे आप इस संपूर्ण जगत में व्याप्त हैं।


कथं विद्यामहं योगिंस्त्वां सदा परिचिन्तयन् ।
केषु केषु च भावेषु चिन्त्योऽसि भगवन्मया ॥ १७॥

अनुवाद
हे कृष्ण, हे परम योगी, मैं आपका निरंतर चिंतन कैसे कर सकता हूं और आपको कैसे जान सकता हूं? हे पूर्ण पुरूषोत्तम परमेश्वर, आपको किस रूप में स्मरण किया जाना चाहिए?


विस्तरेणात्मनो योगं विभूतिं च जनार्दन । 
भूयः कथय तृप्तिर्हि शृण्वतो नास्ति मेऽमृतम् ॥ १८ ॥

अनुवाद
हे जनार्दन, कृपया पुनः अपनी योगशक्ति और ऐश्वर्य का विस्तार से वर्णन करें। मैं आपके बारे में सुनकर कभी संतुष्ट नहीं होता, क्योंकि जैसे-जैसे मैं आपके बारे में अधिक सुनता हूं, मैं आपके मौखिक अमृत का अधिक से अधिक स्वाद लेना चाहता हूं।


श्रीभगवानुवाच
हन्त ते कथयिष्यामि दिव्या ह्यात्मविभूतयः । 
प्राधान्यतः कुरुश्रेष्ठ नास्त्यन्तो विस्तरस्य मे ॥ १९ ॥

अनुवाद
पूर्णपुरुषोत्तम परमेश्वर बोले: हे अर्जुन, अब मैं तुम्हें केवल अपने मुख्य मुख्य महिमामय रूपों का ही वर्णन बताऊंगा, क्योंकि मेरा ऐश्वर्य अपार है।


अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः । 
अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च ॥ २० ॥

अनुवाद
हे अर्जुन, मैं जीव के हृदय में निवास करने वाला परम पुरुष हूं। मैं सभी प्राणियों का आदि, मध्य और अंत हूं।


आदित्यानामहं विष्णुर्ज्योतिषां रविरंशुमान् । 
मरीचिर्मरुतामस्मि नक्षत्राणामहं शशी ॥ २१ ॥

अनुवाद
मैं आदित्यों में विष्णु, ज्योतियों में तेजस्वी सूर्य, मरुतों में मरीचि और नक्षत्रों में चंद्रमा हूँ।


वेदानां सामवेदोऽस्मि देवानामस्मि वासवः ।
इन्द्रियाणां मनश्चास्मि भूतानामस्मि चेतना ॥ २२ ॥

अनुवाद
मैं वेदों में सामवेद हूं, देवताओं में स्वर्ग का राजा इंद्र हूं, इंद्रियों में मैं मन हूं और सभी प्राणियों में मैं प्राणशक्ति (चेतना) हूं।


रुद्राणां शङ्करश्चास्मि वित्तेशो यक्षरक्षसाम् ।
 वसूनां पावकश्चास्मि मेरुः शिखरिणामहम् ॥ २३ ॥

अनुवाद
मैं सभी रुद्रों में शिव हूं, मैं यक्षों और राक्षसों में धनपति (कुबेर) हूं, मैं वसुओं में अग्नि हूं और मैं सभी पर्वतों में मेरु हूं।


पुरोधसां च मुख्यं मां विद्धि पार्थ बृहस्पतिम् । 
सेनानीनामहं स्कन्दः सरसामस्मि सागरः ॥ २४ ॥

अनुवाद
हे अर्जुन, पुरोहितों में मैं बृहस्पति हूं। योद्धाओं में मैं कार्तिकेय हूं और जलाशयों में मैं समुद्र हूं।


महर्षीणा भृगुरहं गिरामस्म्येकमक्षरम् ।
 यज्ञानां जपयज्ञोऽस्मि स्थावराणां हिमालयः ॥ २५ ॥

अनुवाद
मैं महर्षियों में भृगु हूं। मैं वाणी में दिव्य हूँ. मैं समस्त यज्ञों में पवित्र नामों का जप करने वाला तथा समस्त अचलों में हिमालय हूँ।

अश्वत्थः सर्ववृक्षाणां देवर्षीणां च नारदः । 
गन्धर्वाणां चित्ररथः सिद्धानां कपिलो मुनिः ॥ २६॥

अनुवाद
मैं सभी वृक्षों में अश्वत्थ वृक्ष हूं और देवताओं में नारद हूं। मैं गंधर्वों में चित्ररथ और सिद्ध पुरुषों में कपिल मुनि हूं।

उच्चैःश्रवसमश्वानां विद्धि माममृतोद्भवम् ।
 ऐरावतं गजेन्द्राणां नराणां च नराधिपम् ॥ २७ ॥

अनुवाद
घोड़ों में मैंने अमृत के लिए समुद्र मंथन से उत्पन्न उच्च स्वर की ध्वनि सुनी है। मैं गजराजों में ऐरावत और मनुष्यों में राजा हूं।

आयुधानामहं वज्रं धेनूनामस्मि कामधुक् ।
प्रजनश्चास्मि कन्दर्पः सर्पाणामस्मि वासुकिः ॥ २८ ॥

अनुवाद
मैं शस्त्रों में वज्र हूं और गौओं में सुरभि हूं। संतान उत्पत्ति के कारणों में मैं प्रेम का देवता कामदेव हूं और नागों में मैं वासुकि हूं।

अनन्तश्चास्मि नागानां वरुणो यादसामहम् ।
पितॄणामर्यमा चास्मि यमः संयमतामहम् ॥ २९॥

अनुवाद
मैं अनेक फन वाले नागों में अनंत हूं और जलाशयों में वरुण हूं। मैं मृत पितरों में अर्यमा हूं और नियम लागू करने वाले शासकों में मैं मृत्यु का देवता यमराज हूं।

प्रह्लादश्चास्मि दैत्यानां कालः कलयतामहम् । 
 मृगाणां च मृगेन्द्रोऽहं वैनतेयश्च पक्षिणाम् ॥ ३० ॥

अनुवाद
मैं दैत्य असुरों में भक्तराज प्रह्लाद हूं। अत्याचारियों में मैं काला हूँ, पशुओं में मैं सिंह हूँ और पक्षियों में मैं उकाब हूँ।

पवनः पवतामस्मि रामः शस्त्रभृतामहम् ।
झषाणां मकरश्चास्मि स्त्रोतसामस्मि जाह्नवी ॥ ३१ ॥

अनुवाद
पवित्र करने वालों में मैं वायु हूं, शस्त्र धारण करने वालों में मैं राम हूं, मछलियों में मैं मगरमच्छ हूं और बहती नदियों में मैं गंगा हूं।

सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन ।
अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम् ॥ ३२ ॥

अनुवाद
हे अर्जुन, मैं ही समस्त सृष्टि का आदि, मध्य और अंत हूं। मैं सभी विज्ञानों का तत्वमीमांसा हूं और तर्कशास्त्रियों में मैं ही अंतिम सत्य हूं।

अक्षराणामकारोऽस्मि द्वन्द्वः सामासिकस्य च । 
अहमेवाक्षयः कालो धाताहं विश्वतोमुखः ॥ ३३ ॥

अनुवाद
अक्षरों में मैं ए-कार हूँ। समासों में द्वंद्व समास भी मैं हूं, शाश्वत काल भी मैं हूं और रचयिताओं में ब्रह्म भी मैं हूं।

मृत्युः सर्वहरश्चाहमुद्भवश्च भविष्यताम् । 
कीर्तिः श्रीर्वाक्च नारीणां स्मृतिर्मेधा धृतिः क्षमा ॥ ३४ ॥

अनुवाद
मैं ही सर्वग्रासी मृत्यु हूं और मैं ही परलोक का रचयिता हूं। स्त्रियों में मैं कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, बुद्धि, धृति और क्षमा हूं।

बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् ।
मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ॥ ३५ ॥

अनुवाद
सामवेद के मंत्रों में मैं बृहत्सना हूं, सभी छंदों में मैं गायत्री हूं, महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं और ऋतुओं में मैं वसंत ऋतु हूं।

घूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम् । 
जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम् ॥ ३६ ॥ 

अनुवाद
मैं धूर्तों के बीच में मूर्च्छित हूँ और उज्ज्वल लोगों के बीच में तेजस्वी हूँ। मैं विद्रोहियों की जीत, रोमांच और ताकत हूं।

वृष्णीनां वासुदेवोऽस्मि पाण्डवानां धनञ्जयः ।
मुनीनामप्यहं व्यासः कवीनामुशना कविः ॥ ३७॥

अनुवाद
मैं वृष्णिवंशियों में वासुदेव और पांडवों में अर्जुन हूं। मैं सभी ऋषियों में व्यास हूँ और महान विचारकों में उशना (शुक्राचार्य) हूँ।

दण्डो दमयतामस्मि नीतिरस्मि जिगीषताम् ।
मौनं चैवास्मि गुह्यानां ज्ञानं ज्ञानवतामहम् ॥३८॥

अनुवाद
अराजकता को दबाने वाले सभी उपकरणों में मैं दंड हूं और विजय की इच्छा रखने वालों में मैं नैतिकता हूं। रहस्यों में मैं मौन हूं और ज्ञान में मैं ज्ञान हूं।

यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन । 
न तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम् ॥ ३९ ॥

अनुवाद
और हे अर्जुन, मैं सभी अस्तित्वों का जनक-बीज हूं। कोई भी जीवित प्राणी, चाहे स्थावर हो या जंगम, मेरे बिना अस्तित्व में रह सकता है।

नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतीनां परन्तप । 
एष तद्देशतः प्रोक्तो विभूतेर्विस्तरो मया ॥ ४० ॥

अनुवाद
हे वीर परंतप, मेरे दिव्य दर्शनों का कोई अंत नहीं है। जो कुछ मैंने तुम्हें बताया है वह मेरी असीम बुद्धिमत्ता का एक संकेत मात्र है।

यद्यद्विभूतिमत्सत्त्वं श्रीमदूर्जितमेव वा ।
तत्तदेवावगच्छ त्वं मम तेजोऽंशसम्भवम् ॥ ४१ ॥

अनुवाद
क्या आप जान सकते हैं कि सभी ऐश्वर्य, सुंदरता और शानदार रचनाएँ मेरी चमक की सिर्फ एक चिंगारी से उत्पन्न होती हैं।


अथवा बहुनैतेन किं ज्ञातेन तवार्जुन ।
विष्टभ्याहमिदं कृत्स्नमेकांशेन स्थितो जगत् ॥ ४२ ॥

अनुवाद
परन्तु हे अर्जुन, इस विस्तृत ज्ञान की क्या आवश्यकता है? मैं इस पूरे ब्रह्मांड को अपने एक अंश के साथ समाहित करता हूं।


इस प्रकार, श्रीमद्भगवद गीता का "विभूतियोग " नामक दसवें अध्याय का भक्तिवेदांत सार पूरा हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? 3+ आसान तरीके

अगर आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? ये जानकारी आपको हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह आये है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट मे Flipkart से पैसे कैसे कमाते है उसकी जानकरी हिन्दी मे प्राप्त करते है। जय आध्याशक्ति माँ अंबेनी आरती हिन्दी मे Jay Adhyaa Shakti Ambe Aarti Lyrics जब से Internet का जमाना आया है, तब से सबकुछ घर बैठे खरीद सकते है। हमे कही बहार जाने की जरूरत नही है, क्योंकि आज सबकुछ Online हो गया है। हमे सिर्फ चीजे Order करना है, फिर वो हमारे घर आ जायेगी।  संपूर्ण श्रीमद् भगवद्गीता हिंदी में ! आज Flipkart ओर Amazon जैसी Website की वजह से हमे दुनियाभर की सभी चीजें /सामान घर तक आ जाता है। जो हमारा समय भी बचाता है।  Flipkart क्या है ? Flipkart भारत की Private E-Commerce Website है, जिसका मुख्य मथक बैंगलोर में है। Flipkart की स्थापना बिन्नी बंसल ओर सचिन बंसल ने अक्टूबर 2007 मे किया था।  ये भी पढ़ें। पैसा कमाने के 51+ तरीके हिंदी में ! Flipkart भारतीय E Commerce कंपनी है जहां से आप Online Shopping करते है। यहां पर Lifestyle, Electronic, Fashion आदि चीजे Online खरीद सकते है।  Flipkart से पैसे कैसे

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके

 आज के जमाने मे ऐसा कोई भी Smart Phone नही है जिस में WhatsApp ना हो, सभी के Mobile में WhatsApp तो होता ही है, ओर आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ने आए हैं तो आप सही जगह आए हैं, आज में आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी हिंदी में दूंगा।  WhatsApp Instant Messaging & Voice-over-IP Service है। जिसका Owned Meta है। जहा पर Text Message, Voice Call/ Message, Video Call/Message, Share Image/Photo, Live/User Location And Documents आसानी से Send Receive कर सकते हैं। ये भी पढ़ें। WhatsApp Facebook पे उल्टा Text Typing कैसे लिखे ? यहां पर आप कुछ भी Send करे User तत्काल वहा Message Receive कर सकता है। WhatsApp के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है आपको पता है WhatsApp क्या है?  WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके WhatsApp में Message, Video Call, Voice Call, Status सभी Feature आपको पता होगा। तो चलिए जानते WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? Image:  Pixabay Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बहुत है लेकिन आज हम कुछ

Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website

 आजके इस Internet के जमाने मे घरबैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है ! अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप Online Captcha को Solver करके प्रति 10,000 रूपिया कमा सकते है ! हालाकी कमाई बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन काम बहुत आसान है ! यहा पे आपको उन Website पे जाना है जहा पे आपको Captcha Solv करने के पैसे मिलते हो ! वैसे तो Captcha सोल्व तो आपने किये ही होंगे ! अगर आपको पता नहीं है की कैप्चा से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे ! लेकिन अगर आपको पता है की कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए जा सकते है ओर आपको Website के बारे मे पता नहीं है तो भी ये पोस्ट अवश्य पढे ! ये भी पढ़ें। WhatsApp को Secure कैसे करे ? Top 10 Tip कैप्चा सोल्व करना बहुत ही आसान है ओर मेंने कुछ वेबसाइट के बारे मे नीचे जानकारी भी दी जहा से आप घरबैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते  है ! Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website 1.  Mega Typers  Mega Typers Captcha Solv करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी Website है ! यहा पे आप अपना Account बना के स्वतंत्र Work कर सकते है ! जो सबसे बड़िया वैबसाइट है ! यहा पे Accou

Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best Website

आज के जमाने मे 15,000/- से 25,000/- तक का Mobile हर किसी के पास होता ही है। जिसमे ज्यादातर Photo लेने की वजह से हमारे Mobile में Memory Full हो जाती है। क्योंकि अपनी Old Memory हर कोई Save करना चाहते हैं। जैसे हम कही गुमने जाते है तो भी Photo लेते रहते है। Smart Phone के जमाने मे Photo/Selfie लेना बहुत ही आसान है, ओर आज जहां भी जाए Photo तो आप लेते ही होंगे। लेकिन आपको पता है हम Photo बेचकर भी पैसे कमा सकते। अगर आपको Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए? इसकी जानकारी नहीं है तो ये Post आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम इस Post में जानेंगे की Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। ये भी पढ़ें। Image Photo की Background Remove करने की Top 5 Website Photo बेचकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज में आपको कुछ Website के बारे में जानकारी देनेवाला हु जहा पर आप Free में Account बनाकर आप अपनी खींची हुई Photo को उस Website पर अपने अपने दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Photo बेचकर पैसे कमाने के 5+ Best Website हिंदी मे Shutterstock Adobe Stock Alamy Istock Dreamstime किसी भी Website पर Photo Upload करने से

Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website

 Instagram पर Account आज के ज़माने में सबका होता ही है, ओर उसपे लगभग ज्यादा समय हम Reels देखने में बीता देते हैं लेकिन हमे उससे कुछ फायदा नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है की Instagram पर अगर आपके अच्छे Followers है तो आप Account को बेचकर हम अच्छे पैसे कमा सकते है। इसीलिए आज हम इस Article मे जानेंगे की Instagram Account को बेचकर पैसे कमा सकते है ओर उसे किस Website पर बेचने से ज्यादा पैसे मिलेंगे और कहा कितने Followers के कितने पैसे मिलेंगे उसकी भी जानकारी आज हम इस Post में हिंदी में जानेंगे। ये भी पढ़ें। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये / Hide करे ? Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website दोस्तो आज हम 3 ऐसी Website के बारे जानेंगे जहां हम अपने Instagram Account को बड़ी आसानी से बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। 1. Social Tradia पर Instagram Account बेचकर पैसा कमाए। Social Tradia बहुत ही Popular Website है Instagram Account को बेचने के लिए। यहां पर Account बेच भी सकते हैं ओर Instagram Account खरीद भी सकते हैं।  Free मे HD Movie Download करने की Top 5 Website S

Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

आज के इस Internet के युग जमाने में पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो दोस्तों आज हम एक और नया आर्टिकल लेकर आए हैं, जहां से हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसका टाइटल है Quora से पैसा कैसे कमाए ? Post का Title पढ़के आपको पता है तो चल ही गया होगा कि आज हम किसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाला है, तो चलिए जानते हैं Quora से पैसा कैसे कमाए ? और इसके आसान तरीका। Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Quora से पैसा कैसे कमाते हैं उसकी जानकारी बाद में जानते हैं पहले जानते हैं Quora क्या है ? Quora क्या है ? Quora एक Online Question और Answer की Website है जहां पर online knowledge का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है जहां पर आपकी एक सवाल के हजारों जवाब मिल जाते है। आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका समाधान आपको नहीं मिल रहा है तो एकबार Quora पर Visit जरूर करें। Quora की स्थापना 25 जून 2009 को हुई थी, और 21 जून 2010 को जनता के सामने रख दिया था जिसका मुख्यमथक माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है। Quora के संस्थापक एडम डी'एंजेलो ओर चार्ली चीवर है। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये /

Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाते है ? अगर आपको इसकी पूरी जानकारी हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह पे आए है ! क्यूकी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाते है ! वैसे आजके जमाने में अगर हमारे पास अच्छी जानकारी है, Internet का अच्छा Knowledge है तो हम बड़ी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है ! कई लोग है जो घर बैठे Instagram से पैसे कमाते है ! लेकिन कई ऐसे भी दोस्त है जिनको पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी जानकारी नहीं होती ! जो की अब मे इस पोस्ट मे आपको आपको बता दूंगा की कैसे Instagram से पैसे कमाते है ! Twitter से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Instagram से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप समजते है ! इसके लिए आपके पास  अच्छे Follower होने चाहिए ! अब आपके मन में ये भी सवाल आया होगा को - कितने ??? वैसे तो आपके पास जीतने ज्यादा Follower होंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा और पैसे भी अच्छे मिलते है ! लेकिन फिर भी कम से कम 1K (1,000) से 1M+ (1 मिलियन / 10,00,000 ) Follower होंगे तो अच्छा होगा !  Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके  Instagram पे पैसे कमाने के लिए आपके पास