Skip to main content

Gmail मे 2 Step Verification कैसे Enable / Disable करे

गूगलने अपने प्रोसेस मे काफी बदलाव किए है ! आज आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन को Enable करते है तो आपका गूगल अकाउंट सुरक्षित हो जाता है ! फिर हेकर को काफी मुश्केली होती है आपका अकाउंट हेक करने मे !

2 स्टेप वेरिफिकेशन को Enable करने पर जब आप अपने गूगल अकाउंट मे लोग इन करते है तो आपने जिस मोबाइल नंबर से गूगल अकाउंट बनाया है उसपर एक टेक्स्ट मेसेज आता है जिसमे otp कोड होता है ! उस कोड के बिना कोई भी गूगल अकाउंट मे एंटर नहीं हो सकता !
आज गूगल अकाउंट कितना जरूरी है वो तो आपको पता होगा ! गूगल अकाउंट के बिना आप गूगल की कोई भी सर्विस का ईस्टमाल नहीं कर सकते ! अगर आपको गूगल प्ले स्टोर, ड्राइव, ब्लॉगर, गूगल+ ये सब सर्विस का ईस्टमाल करना है तो आपको गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा ! नहीं गूगल अकाउंट के बिना इसे ईस्टमाल करना नामुंकिन है !

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

Gmail मे 2 Step Verification Enable कैसे करे 

जीमेल मे सबसे पहले हम जानते है की Two स्टेप वेरिफिकेशन को एनेबल कैसे करते है ? उसकी जानकारी नीचे शेर की है Follow करे !

1.) सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट मे Log In करे !

       फिर अपने अकाउंट मे जाये / Profile Image / Icon पे क्लिक करे !
     2. उसके बाद Manage Your Google Account मे जाये !

2.) अब एक नया पेज खुलेगा ! जिसमे आपको, 

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

     1.) जो पेज खुले उसमे Security मे जाये !
     2.) उसमे Signing in to Google मे जाये !
     3.) अब 2 Step Verification मे Off पे क्लिक करे !

3.) उसके बाद Get Started पे क्लिक करे !

( आपको इतनी Proccess नहीं करनी है तो नीचे लिंक पे क्लिक करके Direct यहा तक आप पहुच जाएंगे ! )
 
Two स्टेप वेरिफिकेशन पे  Touch / Click करे !


Gmail 2 Step Verification Enable Disable

4.) अब आपको फिरसे अपने अकाउंट मे Log In करना होगा !

5.) अब आप Try It Now पे क्लिक करे !

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

6.) अब आपके सामने कुछ नीचे की तरह पेज खुलेगा ! उसके पहले आपके मोबाइल पे एक Message Pop Up होगा ! जिसमे Yes पे Tick करे !

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

     1.) अपना मोबाइल नंबर डाले !
     2.) Text Message के आगे Tick करे !
     3.) Next Send पे क्लिक करे !

7.) अब आपके सामने जो पेज खुलेगा ! उसमे,

Gmail 2 Step Verification Enable Disable


आपके मोबाइल पे एक मैसेज आयेगा जिसमे 6 अंक का Code होगा ! 
     1.) उस कोड़ को डाले !
     2.) फिर Next पे क्लिक करे !

8.) अब लास्ट मे Turn On पे क्लिक करदे !

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

इतनी Proccess करने के बाद आपका काम हो जाएगा ! अब आपके जीमेल अकाउंट मे Two स्टेप वेरिफिकेशन Enable हो जाएगा !

Gmail मे 2 Step Verification Disable कैसे करे

अब जानते है की Two स्टेप वेरिफिकेशन को डिसेबल कैसे करते है ? उसकी जानकारी के लिए नीचे Follow करे !

1.) सबसे पहले आप जीमेल अकाउंट मे Log In करे !
2.) अब My Account मे जाये !

     1. उसके लिए आप माइ अकाउंट यानि की Profile Image मे जाये !
     2. फिर Manage Your Google Account मे जाये !

3.) फिर एक नया Page खुलेगा ! जिसमे,

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

     1. ऊपर इमेज के मुताबिक Security मे जाये !
     2. फिर आपके सामने 2-Step Verification के सामने Off लिखा होगा !

4.) अब जो पेज खुले उसमे Get Started पे क्लिक करे !


5.) अब आपको फिर से अपने अकाउंट मे Log In करना होगा !

Gmail 2 Step Verification Enable Disable

अब आपके सामने जो पेज खुले उसमे Turn Off पे क्लिक करदे ! इतना करने के बाद आपका Two स्टेप वेरिफिकेशन Disable हो जाएगा !

तो दोस्तो, अब तो आपको पता चल गया होगा की "Gmail मे 2 Step Verification कैसे Enable / Disable करे ?" अब आपके ईमेल आईडी ओर पासवर्ड चोरी हो जाने के बाद भी आपका अकाउंट सुरक्षित है ! तो इस तरह से आप अपना गूगल अकाउंट सुरक्षित कर सकते है !


जरूरी नोध : कई बार ऐसा भी होता है की आप गूगल अकाउंट मे लोग इन कर रहे है पर आपके पास वो नंबर वाला मोबाइल ही ना हो जिसपर वो Otp कोड आता है या फिर आपका मोबाइल चोरी हो जाये या काही खो जाये तो ऐसे मे आप अपने गूगल अकाउंट मे लोग इन नहीं कर पाएंगे ! तो इससे बचने के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन के दूसरे Option है जिसे आपको चालू करना पड़ेगा !


2 स्टेप वेरिफिकेशन के दूसरे Option 

2 स्टेप वेरिफिकेशन के दूसरे Option उसके नीचे ही होंगे ! आप उसके दूसरे वैकल्पिक सेट करे ! उसकी भी जानकारी नीचे दी है उसे पढे ओर फॉलो करे !

1.) Backup Codes ( बैकउप कोड )

यहा पर आपको 8 अंक के 10 कोड मिलेंगे ! अगर आप चाहे तो आवश्यकतानुसार अधिक कोड भी जेनेरेट कर सकते है ! आप इस कोड को कही भी लिखकर सेव कर सकते है या उसे डाउनलोड या फिर उसकी प्रिंट भी निकाल सकते है ! आप उस कोड का उपयोग केवल एकबार ही कर सकते है !
अगर आपके पास Otp कोड आए वो नंबर वाला मोबाइल ना हो तो आप इस कोड की मदद से अपने गूगल अकाउंट मे साइन इन कर सकते है !

2.) Authenticator app ( प्रमाणक एप्प )

ये एक एप्प होती है ! अगर आपके पास मोबाइल है तो आप इस एप्प को इन्स्टाल करके अपने मोबाइल मे रख सकते है ! फिर जब आप अपने गूगल अकाउंट मे साइन इन करेंगे तो फिर वेरिफिकेशन के लिए जो कोड आयेगा वो आप इस एप्प मे देखकर भी डाल सकते है ओर फिर आप गूगल अकाउंट मे साइन इन कर पाएंगे ! ये एप्प एंडरोइड ओर iphone दोनों मे उपलब्ध है !

3.) Backup फोन 

इसमे आपके पास अगर दूसरा मोबाइल नंबर है तो आप यहा पे वो नंबर डाल सकते है ! फिर जो कोड आयेगा वो दूसरे नंबर पे आयेगा ओर फिर इस तरह आप अपने गूगल अकाउंट मे लोग इन कर पाएंगे ! ये बहुत ही अच्छा है ! एक नंबर ना हो तो दूसरे नंबर पे वेरिफाय कोड आयेगा ओर उसका ईस्टमाल अकाउंट मे लोग इन करने के लिए कर सकते है !

4.) Security Key ( सुरक्षा कुंजी )

ये एक पेनड्राइव जैसी Key होती है ! उसे आप अपने कम्प्युटर मे लगाएंगे तो आप औटोमेटिक गूगल अकाउंट मे साइन इन हो जाएँगे ! पर इससे पहले आपको वो Key गूगल अकाउंट से कनैक्ट करना ( जोड़ना ) पड़ेगा !

5.) Device your trust

यहापर आप वो देख सकते है जिस डिवाइस मे आप लोग इन हुये हो ! अगर आपको ऐसा लगता है की आप उस डिवाइस से लोग इन नहीं किया तो आप उसे रिमूव कर सकते है ता की उसमे फिरसे लोग इन करने के लिए वेरिफिकेशन कोड मागे !
तो दोस्तो, इस तरह से आप गूगल ( जीमेल ) अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है ! अब अगर आपके गूगल अकाउंट का Username ओर पासवर्ड का किसी को पता चल भी जाता है तो आपके गूगल अकाउंट मे बिना वेरिफिकेशन कोड के कोई भी लोग इन नहीं कर सकता !
अब आप जब भी गूगल अकाउंट मे लोग इन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पे एक टेक्स्ट मैसेज आयेगा जिसमे Otp कोड होगा ! वो कोड डालेंगे तो ही आप अपने अकाउंट मे लोग इन कर पाएंगे !

Comments

Popular posts from this blog

Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? 3+ आसान तरीके

अगर आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? ये जानकारी आपको हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह आये है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट मे Flipkart से पैसे कैसे कमाते है उसकी जानकरी हिन्दी मे प्राप्त करते है। जय आध्याशक्ति माँ अंबेनी आरती हिन्दी मे Jay Adhyaa Shakti Ambe Aarti Lyrics जब से Internet का जमाना आया है, तब से सबकुछ घर बैठे खरीद सकते है। हमे कही बहार जाने की जरूरत नही है, क्योंकि आज सबकुछ Online हो गया है। हमे सिर्फ चीजे Order करना है, फिर वो हमारे घर आ जायेगी।  संपूर्ण श्रीमद् भगवद्गीता हिंदी में ! आज Flipkart ओर Amazon जैसी Website की वजह से हमे दुनियाभर की सभी चीजें /सामान घर तक आ जाता है। जो हमारा समय भी बचाता है।  Flipkart क्या है ? Flipkart भारत की Private E-Commerce Website है, जिसका मुख्य मथक बैंगलोर में है। Flipkart की स्थापना बिन्नी बंसल ओर सचिन बंसल ने अक्टूबर 2007 मे किया था।  ये भी पढ़ें। पैसा कमाने के 51+ तरीके हिंदी में ! Flipkart भारतीय E Commerce कंपनी है जहां से आप Online Shopping करते है। यहां पर Lifestyle, Electronic, Fashion आदि चीजे Online खरीद सकते है।  Flipkart से पैसे कैसे

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके

 आज के जमाने मे ऐसा कोई भी Smart Phone नही है जिस में WhatsApp ना हो, सभी के Mobile में WhatsApp तो होता ही है, ओर आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ने आए हैं तो आप सही जगह आए हैं, आज में आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी हिंदी में दूंगा।  WhatsApp Instant Messaging & Voice-over-IP Service है। जिसका Owned Meta है। जहा पर Text Message, Voice Call/ Message, Video Call/Message, Share Image/Photo, Live/User Location And Documents आसानी से Send Receive कर सकते हैं। ये भी पढ़ें। WhatsApp Facebook पे उल्टा Text Typing कैसे लिखे ? यहां पर आप कुछ भी Send करे User तत्काल वहा Message Receive कर सकता है। WhatsApp के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है आपको पता है WhatsApp क्या है?  WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके WhatsApp में Message, Video Call, Voice Call, Status सभी Feature आपको पता होगा। तो चलिए जानते WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? Image:  Pixabay Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बहुत है लेकिन आज हम कुछ

Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website

 आजके इस Internet के जमाने मे घरबैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है ! अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप Online Captcha को Solver करके प्रति 10,000 रूपिया कमा सकते है ! हालाकी कमाई बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन काम बहुत आसान है ! यहा पे आपको उन Website पे जाना है जहा पे आपको Captcha Solv करने के पैसे मिलते हो ! वैसे तो Captcha सोल्व तो आपने किये ही होंगे ! अगर आपको पता नहीं है की कैप्चा से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे ! लेकिन अगर आपको पता है की कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए जा सकते है ओर आपको Website के बारे मे पता नहीं है तो भी ये पोस्ट अवश्य पढे ! ये भी पढ़ें। WhatsApp को Secure कैसे करे ? Top 10 Tip कैप्चा सोल्व करना बहुत ही आसान है ओर मेंने कुछ वेबसाइट के बारे मे नीचे जानकारी भी दी जहा से आप घरबैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते  है ! Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website 1.  Mega Typers  Mega Typers Captcha Solv करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी Website है ! यहा पे आप अपना Account बना के स्वतंत्र Work कर सकते है ! जो सबसे बड़िया वैबसाइट है ! यहा पे Accou

Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best Website

आज के जमाने मे 15,000/- से 25,000/- तक का Mobile हर किसी के पास होता ही है। जिसमे ज्यादातर Photo लेने की वजह से हमारे Mobile में Memory Full हो जाती है। क्योंकि अपनी Old Memory हर कोई Save करना चाहते हैं। जैसे हम कही गुमने जाते है तो भी Photo लेते रहते है। Smart Phone के जमाने मे Photo/Selfie लेना बहुत ही आसान है, ओर आज जहां भी जाए Photo तो आप लेते ही होंगे। लेकिन आपको पता है हम Photo बेचकर भी पैसे कमा सकते। अगर आपको Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए? इसकी जानकारी नहीं है तो ये Post आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम इस Post में जानेंगे की Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। ये भी पढ़ें। Image Photo की Background Remove करने की Top 5 Website Photo बेचकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज में आपको कुछ Website के बारे में जानकारी देनेवाला हु जहा पर आप Free में Account बनाकर आप अपनी खींची हुई Photo को उस Website पर अपने अपने दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Photo बेचकर पैसे कमाने के 5+ Best Website हिंदी मे Shutterstock Adobe Stock Alamy Istock Dreamstime किसी भी Website पर Photo Upload करने से

Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website

 Instagram पर Account आज के ज़माने में सबका होता ही है, ओर उसपे लगभग ज्यादा समय हम Reels देखने में बीता देते हैं लेकिन हमे उससे कुछ फायदा नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है की Instagram पर अगर आपके अच्छे Followers है तो आप Account को बेचकर हम अच्छे पैसे कमा सकते है। इसीलिए आज हम इस Article मे जानेंगे की Instagram Account को बेचकर पैसे कमा सकते है ओर उसे किस Website पर बेचने से ज्यादा पैसे मिलेंगे और कहा कितने Followers के कितने पैसे मिलेंगे उसकी भी जानकारी आज हम इस Post में हिंदी में जानेंगे। ये भी पढ़ें। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये / Hide करे ? Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website दोस्तो आज हम 3 ऐसी Website के बारे जानेंगे जहां हम अपने Instagram Account को बड़ी आसानी से बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। 1. Social Tradia पर Instagram Account बेचकर पैसा कमाए। Social Tradia बहुत ही Popular Website है Instagram Account को बेचने के लिए। यहां पर Account बेच भी सकते हैं ओर Instagram Account खरीद भी सकते हैं।  Free मे HD Movie Download करने की Top 5 Website S

Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

आज के इस Internet के युग जमाने में पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो दोस्तों आज हम एक और नया आर्टिकल लेकर आए हैं, जहां से हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसका टाइटल है Quora से पैसा कैसे कमाए ? Post का Title पढ़के आपको पता है तो चल ही गया होगा कि आज हम किसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाला है, तो चलिए जानते हैं Quora से पैसा कैसे कमाए ? और इसके आसान तरीका। Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Quora से पैसा कैसे कमाते हैं उसकी जानकारी बाद में जानते हैं पहले जानते हैं Quora क्या है ? Quora क्या है ? Quora एक Online Question और Answer की Website है जहां पर online knowledge का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है जहां पर आपकी एक सवाल के हजारों जवाब मिल जाते है। आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका समाधान आपको नहीं मिल रहा है तो एकबार Quora पर Visit जरूर करें। Quora की स्थापना 25 जून 2009 को हुई थी, और 21 जून 2010 को जनता के सामने रख दिया था जिसका मुख्यमथक माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है। Quora के संस्थापक एडम डी'एंजेलो ओर चार्ली चीवर है। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये /

Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाते है ? अगर आपको इसकी पूरी जानकारी हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह पे आए है ! क्यूकी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाते है ! वैसे आजके जमाने में अगर हमारे पास अच्छी जानकारी है, Internet का अच्छा Knowledge है तो हम बड़ी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है ! कई लोग है जो घर बैठे Instagram से पैसे कमाते है ! लेकिन कई ऐसे भी दोस्त है जिनको पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी जानकारी नहीं होती ! जो की अब मे इस पोस्ट मे आपको आपको बता दूंगा की कैसे Instagram से पैसे कमाते है ! Twitter से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Instagram से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप समजते है ! इसके लिए आपके पास  अच्छे Follower होने चाहिए ! अब आपके मन में ये भी सवाल आया होगा को - कितने ??? वैसे तो आपके पास जीतने ज्यादा Follower होंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा और पैसे भी अच्छे मिलते है ! लेकिन फिर भी कम से कम 1K (1,000) से 1M+ (1 मिलियन / 10,00,000 ) Follower होंगे तो अच्छा होगा !  Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके  Instagram पे पैसे कमाने के लिए आपके पास