Skip to main content

Blog / Website Ka Traffic Kaise Laaye ? Traffic Badhane Ke 51+ Top Tarike

Blogger पे Blog बनाने के बाद सबसे सही ओर सभी Blogger को परेशान करनेवाला सवाल जो कोई है तो वो है Blog पे Traffic बढ़ाने का ! क्यूकी हमे अगर Blog से पैसे कमाना है तो Blog पे ज्यादा-से-ज्यादा Traffic बढ़ाना होगा ! ओर Blog से पैसे कमाना हर Blogger का सपना होता है !

वैसे Blogger पे Traffic लाना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन आसान भी नहीं ! काफी Blogger अपने Blog पे Traffic नहीं आने की वजह से Blogging करना छोड़ देते है ! वैसे हर Blogger को Blogging करने के लिए ओर सफल होने के लिए आपको blog के SEO के बारे मे अच्छी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, blog को अच्छी तरह से समज लेना चाहिए !
अगर आपके blog पे 100+ Post है, लेकिन traffic बिलकुल भी नहीं है तो blog किस काम का ! क्यूकी कई ऐसे भी blogger है जो 25-30 Post होने के बाद भी High Traffic पा लेते है ! इसलिए blog पे traffic पाने के लिए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है की आपके blog पे ज्यादा-से-ज्यादा पोस्ट हो ! सभी पोस्ट अच्छी SEO Freindly हो तो आप High traffic पा लेते है !

तो चलिये आज इस पोस्ट मे, मे आपको Blogger पे High Traffic कैसे बढ़ाए ? उसके बारे मे जानकारी देता हु !


Blog / Website Ka Traffic Kaise Laaye ? Traffic Badhane Ke 51+ Top Tarike

Blogger पे traffic कैसे बढ़ते है, उसकी आपने कई post पढ़ी भी होंगी, लेकिन आज मे आपको blogger SEO के साथ-साथ पोस्ट को कहा-कहा Share करना है उसकी भी जानकारी देता हु ! जो काफी Important है !

Traffic Badhane ke 51+ Top Tarike


1.) User Freindly Design Traffic बढाए !

Blog बनाने के बाद तुरंत जो कोई काम होता है, वो है Blog को अच्छी तरह Design करना, जो सभी bloggr नहीं करते ! इसके लिए सबसे जरूरी है blogg की Theme जो सबसे मुख्य भूमिका है ! अगर theme अच्छी नहीं होगी तो एकबार Visiter आ तो जाएगा, लेकिन दुबारा वापस नहीं आयेगा ! 
क्यूकी आजके जमाने मे सबसे पहले लोग Look देखते है ! ये बात सबको पता है ! दोस्तो, जिस तरह कोई अच्छी फिल्म ना हो तो आप दुबारा उसे नहीं देखते, ठीक उसी तरह आपके blog की Design अच्छी नहीं होगी तो Visiter दुबारा आपके blog पे नहीं आयेगा !

blog के लिए अच्छी theme के लिए आप एकबार Sora Templates  ओर Gooyaabi Template वेबसाइट पे Visit करे ! क्यूकी यहा पे आपको सभी थीम SEO Freindly ओर Fast Loading वाली मिल जाएगी ! 

Sora Template वेबसाइट की सभी थीम HTML5 & CSS3 की होने की वजह से काफी सुंदर ओर Good Looking है !

User Freindly Design कैसे बनाए ???

◾ थीम Fast Loading Use करे !
◾ Design को सिम्पल ओर आसान बनाए !
◾ blog मे जरूरत से ज्यादा Widget Add ना करे !
◾ सबसे जरूरी बात की blog मे हो सके इतने कम Color Use करे ! ज्यादा से ज्यादा एक या फिर 2 ही Color वाली theme Use करे !
◾ Theme Proffessional Use करे !
◾ Theme हमेशा Mobile Freindly रखे !
◾ थीम के Features कुछ इस तरह रखे ! 
     1. Fast Loading 
     2. Responsive 
     3. Clean Layout 
     4. Mobile Freindly
     5. Simple Design 
     6. Custome 404 ओर 
     7. Social Share Button भी होने चाहिए ! ताकि जब भी किसी को blog पोस्ट पसंद आए तो उसे Share भी कर सके !
◾ Theme मे Social Follow Button भी Add करे !
blog की theme अगर हो सके तो White ही रखे ! क्यूकी Color White होने की वजह से आखो को कोई भी नुकशान नहीं होगा ओर ज्यादा रंगीन रखने से पोस्ट पढ़ते समय Visiter के आखो को नुकशान पहोचाती है, जिसकी वजह से वो पोस्ट को पूरी पढे बिना ही चला जाता है- जिसकी वजह से Bounce Rate बढ़ता है !

2.) Keyword Research करे !

blog को अच्छी तरह Design करने के बाद अब आपको post लिखने पर ध्यान देना ! पोस्ट लिखने से पहले आप पूरे-पूरी Keyword Research करने के बाद ही Articals लिखना शरू करे ! क्यूकी जो भी पोस्ट आप लिख रहे है, उसे Search Engine पे कोई Search ही नहीं करता तो फिर आपने जो Articlas लिखा है वो बेकार ही जाएगा !

सबसे पहले आप Google या फिर कोई भी Search Engine पे उसको Search करके जरूर देखे ! ओर जिस Topic पे आपने Search किया है उससे Related पोस्ट जरूर पढे ! ऐसा करने से आपको कुछ Ideas आएंगे ! 

Keyword Research करते समय इन बातों पे ध्यान दे -
◾ Long Tail Keyword का चयन करे !

     Example 
     Short Tail Keyword : Stylish Social Follow Button
     Long Tail Keyword : Top 10 Stylish Social Follow Button Widget 

◾ Keyword Research करने के लिए Semrush ( Paid ) का ईस्टमाल कर सकते है !
◾ Free Tool के लिए आप Keyword Tool का ईस्टमाल करे !
◾ उन Keyword का ज्यादा ईस्टमाल करे जो search engine पे Value ज्यादा ओर Compition कम हो !

3.) High Quality Content !

कई blog पे आपने पढ़ा होगा की "Content Is King" ! ये बात 100% सही है दोस्तो ! क्यूकी कई blogger ज्यादा Articlas लिखने के चक्कर मे content पे ज्यादा ध्यान नहीं देते ! ओर सिर्फ 700-1,000 Word की content लिख के Publish कर देते है, जो कभी Viral नहीं होती ! 
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा से अपनी पोस्ट को Viral करनी है तो आपको ज्यादा-से-ज्यादा Word की पोस्ट लिखनी होगी ! 

2,500 से 10,000 Word की पोस्ट ज्यादा-से-ज्यादा Viral होती है ! इससे एक ओर ये भी लाभ है एसी पोस्ट search engine पे सबसे पहले 10 Result मे आती है ! जो सबसे अच्छी बात है ! Word को Count करने के लिए Word Counter Website का Use कर सकते है !
कंटैंट लिखते Time आप उसी Articals Related उसमे दूसरी पोस्ट का Link भी Add जरूर करे ! ऐसा करने से आपका Bounce Rate कम रहेगा ! ओर यहा से आपके ही ब्लॉग के ओर Articlas Visiter पढ़ पाये !

3. 1 ) Blog पे High Quality Content लिखने के तरीके -

◾ पहले तो आप बड़े-बड़े Paragraph लिखने से कई अच्छा है की छोटे-छोटे Paragraph मे लिखे ! जिससे पढ़नेवाला Boring नहीं होगा !
◾ दूसरा ये की ज्यादा Word लिखने के चक्कर मे Articlas को Boring मत बनाए !
◾ आर्टिकल्स मे Heading, Sub-Heading, Minor Heading का सही ईस्टमाल करे !
◾ जहा पे जरूरी है वहा पे Image / Photo का भी Use करे !
◾ content मे सही ओर पढ़नेवाले को समज मे आए एसी जानकारी दे !
◾ content ऐसा लिखे जो पढ़नेवाले को ऐसा लगे की वो Face-To-Face बात कर रहा हो !

4.) Loading Speed !

search engine पे जो सबसे पहले रिज़ल्ट आता है उन सभी साइट की Loading Speed 1 सेकंड से भी कम Time लगता है ! आपके blog की 1 Mini Second आपके blog को 100 कदम पीछे ले जाती है ! ये गलती आपको बिलकुल नहीं करना चाहिए !
Loading Speed Check करने के लिए आप free मे GTmetrix ओर Pingdom Tools Website का Use करे !

Loading Speed कम कैसे करे ??

◾ Fast Loading theme का use करे !
◾ जरूरत से ज्यादा Widget / HTML Code Add ना करे !
◾ Image का Complete SEO करे !
◾ आर्टिकलस SEO Freindly लिखे ! 

5.) Post मे Backlink का ईस्टमाल करे !

अगर आपके blog post मे Backlink नहीं है तो अभी Backlink का Use करे ! Backlink होगी तो Bounce Rate नहीं बढ़ेगा ! वैसे नए blogger को Backlink क्या है ये पता नहीं होता !

"Backlink" वो है जो हम अपनी post मे दूसरी post का link Add करते है ! वैसे मेंने आगे आपको बताया था की blogger post मे दूसरी post का Link Add कैसे करते है ? अगर आपने नहीं पढ़ा तो जरूर पढे ! 
इससे हम अपने blogger पे Visiter को ज्यादा देर तक Time बिताने मे मदद करता है ! आप कोई भी Website या फिर blogger पे जाये आपको Backlink जरूर मिलेगी ! जिससे Visiter उस post को पढ़ने के लिए ज्यादा देर तक रुकता है !

6.) Join Question & Answer Website !

Quora एसी वेबसाइट है जहा पर दिन मे लाखो लोग आते-जाते है ! कुछ समय यहा पे भी बिताए ! क्यूकी ये एक सवाल-जवाब की वेबसाइट है ! यहा हर कोई अपने सवाल के जवाब पाने के लिए आते है ! ओर अपने-अपने सवाल पूछते है ! 

Quora पे आप कोई भी सवाल का जवाब दे तो वाहा अपने blog की पोस्ट की link जरूर Add करे, ताकि आपके सवाल से संतुष्ट लोग आपके blog पे अवश्य आएंगे ! जिससे आपके blog का Pageview ओर भी बढ़ेगा !
एक Successfull blogger Neil Patel ने भी ये कहा है की Quora से आप 35% तक की traffic बढ़ा सकते है ! वैसे यहा आपको सिर्फ account ही बनाना है !

Question & Answer पे आप जीतने ज्यादा Followers बढ़ाएँगे आपको उतना ही ज्यादा traffic मिलेगा !

Q & A Website Join करने के लाभ 

◾ एसी website पे मिलनेवाला Backlink High Quality का होता है !
◾ अपने blog की अच्छी Promotion होती है !
◾ सबसे ज्यादा traffic एसी website से मिलता है !
◾ आप ऐसे जवाब दे जो अपने blog पे post share करते हो ! एसी ओर post पढ़ने के लिए वो आपके blog पे जरूर आएंगे !

7.) Guest Post !

Guest Post नई blogger को पता नहीं होगा ! "Guest पोस्ट" वो है जो हम दूसरों के पे करते है ! जिससे हमे do follow Backlink मिलती ! guest post से हम अपने blog की traffic काफी सारी बढ़ा सकते है ! कुछ समय के बाद ऐसे guest post करनी चाहिए जो हमारे blog को traffic बढ़ाती है ! 
guest post करने के लिए हमे ऐसे blog को search करना चाहिए जिसपे पर डे लाखो मे Pageview आते हो ! अगर हम ऐसे blog पे guest post करेंगे तो दिन के 1,000 Pageview बड़ी आसानी से ला सकते है !

Blog Website Ka Traffic Kaise Laaye

इसके लिए हमे ऐसे blog पर post करनी चाहिए जो हमारे blog सबंधित जानकारी Share होती हो ! हमारी guest post भी काफी अच्छी होनी चाहिए, जिसे पढ़ने के बाद पढ़नेवाले को हमारे blog पे लाने के लिए उत्साहित करदे !

Guest Post करते समय ध्यान क्या रखे ????

◾ ज्यादा-से-ज्यादा traffic वाला blog पसंद करे ! पर डे लाखो से ऊपर Pageview वाले site !
◾ guest post करने वाला Content High Quality हो, इससे आपका Image काफी अच्छी बनेगी ओर पढ़नेवाला आपके site पे आने के लिए काफी उत्साहित हो जाएगा !
◾ guest post करते समय post के बीच मे अपने blog के बारे मे मत भूले !
◾ ऐसा blog search करे, जिसपे आपके blog सबंधित जानकारी share होती हो !

8.) Email Subscribe Widget Add करे !

अगर आपने अभी तक अपने blog मे Email Subscribe widget add नहीं किया तो अभी करले ! क्यूकी कई लोग ऐसे भी है, जो ज़्यादातर email पे ध्यान देते है ! क्यूकी जिसको भी आपका blog post पसंद आयेगा वो email पे Notification पाने के लिए email को Subscribe जरूर करेगा !

जो Successfull blogger है, उनको email से काफी सारे Visiter आते है- ये एक सफलता प्राप्त करनेवाला blogger अच्छी तरह जानता होगा ! यहा से आप करीब 10% Visiter प्राप्त कर सकते है !
अगर आप blogspot पे फ्री blog है तो आप इसका फ्री Version ईस्टमाल कर सकते है ! अगर आपको Paid Version Use करना है तो Internet पे आपको वो भी आपको मिल जाएंगे !

9.) Enable Comments !

आप कोई भी Top website पे जाके देख लीजिये की जो Successfull blogger है वो अपनी blog की post मे Comments Box को कभी-भी Off नहीं करेगा ! क्यूकी अगर कोई post जैसे की-

blogger की हर post मे Search Description Enable कैसे करे ? ये पोस्ट पढ़ने के बाद जो तरीका इसमे है, वो Work नहीं कर पाया तो Visiter कहा जाएगा ! लेकिन ऐसे मे अगर Comments Enable होगा तो उस post के नीचे Direct आपको Message कर सकता है ओर अपने सवाल का जवाब बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकता है !
अगर Comments box Enable होने की वजह से post मे कोई Problem होतो उसे Update भी कर सकते है ! आर्टिकल्स मे Comments Enable होने की वजह से blogger ओर Visiter के बीच का Relation भी काफी अच्छा होता है ! जैसे दोस्त जैसा रिस्ता बनता है !

फिर उसे कोई भी समस्या आएगी तो वो आपके साइट पे आके कोई भी सवाल Comments के द्वारा पुच सकता है ! ओर आप उसे सही जवाब देंगे तो वो दुबारा आपके site पे चला आयेगा ! इससे traffic भी बढ़ा सकते है !

10.) Blog Commenting !

ब्लॉगर अपने Related दूसरे ब्लॉग पे Comment करे ! ऐसा करने से आपको जहा भी कमेंट करते है, वहा अपने ब्लॉग का लिंक जरूर छोड़े ! जिससे दूसरे ओर पढ़नेवाले Visiter भी आपके ब्लॉग पे जरूर आएंगे ! हा इसके लिए आप अच्छे ब्लॉग पे बड़िया कमेंट करनी होगी !
जहा पे दिन के लाखो मे Pageview आते है, ऐसे ब्लॉग का ज्यादा ईस्टमाल करे ! आपने जो साइट बनाई है उस सबंधित जानकारी हो ऐसी साइट पहले पसंद करे !

11.) Update Old Post 

आजके युग मे सभी जानकारी समय-समय पे बदलती रहती है ! इसलिए आप सभी पोस्ट को कुछ समय के बाद उसे अपडेट करते रहे ! वरना क्या है की जो जानकारी Change हो गई है ओर आपने अपनी पोस्ट मे Old जानकारी शेर की है तो Visit करनेवाला समजेगा की ये साइट तो Old है, यहा नया कुछ नहीं है !

अब पुरानी जानकारी होने की वजह से दुबारा कोई भी नहीं आयेगा ! इसलिए कुछ Time के बाद सभी पोस्ट को अपडेट करते रहना चाहिए !
पुरानी पोस्ट मे अपडेट मे कुछ इमेज विडियो को Add करना चाहिए ! ऐसा करने से आकी पुरानी जानकारी / ओर पोस्ट दोनों नई हो जाती है ! 

ओर मे आपको बता दु की Google ओर अन्य सर्च इंजिन एसी अपडेट की हुई पोस्ट को दुबारा Index करता है ओर एसी पोस्ट सर्च इंजिन पे First पेज पे ज्यादा आती है ! ओर ट्रेफिक भी बढ़ता है !

12.) No More Blog's 

कोई भी ब्लॉगर कभी भी ज्यादा ब्लॉग बनाके Successfull नहीं हो पाता ! क्यूकी मे किसी एक ब्लॉग को ही Complete Menage कर सकता हु ! लेकिन अलग-अलग ब्लॉग बनाके लिखने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ! 

किसी एक Topic पे होनी की वजह से काफी आसानी रहती है ओर अलग टॉपिक होने की वजह से बार-बार Confusen हो जाती है ! ऐसा मे किसी एक पे ज्यादा ध्यान नहीं रहता, ओए किसी एक पे ध्यान ना रहने की वजह से हम अपनी साइट को अच्छे से Customize नहीं कर पाते जिसकी वजह से ट्रेफिक नहीं मिल पाता !


ज्यादा ब्लॉग बनाने के नुकसान !

◾ हम सभी टॉपिक पे एक जैसे काम नहीं कर पाते ! ये बात आप भी अच्छी तरह जानते है कोई भी व्यक्ति किसी एक काम मे Perfect होता है, सभी काम मे नहीं ! 
◾ ज्यादा टॉपिक होने की वजह से हम किसी सभी टॉपिक पे एक समान ध्यान नहीं रख पाते ! ये भी आपको पता है ! एसलिए ऐसा करने से SEO मे हम आर्टिकल्स को अच्छे से Customize नहीं कर पाते !
◾ अगर मे किसी एक टॉपिक पे लिखुंगा तो काफी अच्छा लिख सकता हु ! अलग-अलग टॉपिक पे लिखने की वजह से मेरा ध्यान किसी एक नहीं रहेगा ओर फिर एसका सीधा असर सर्च इंजिन पे पड़ता है !
अगर आपको ब्लॉगर मे सफलता प्राप्त करनी है तो आपको सिर्फ किसी एक Topic पे Focus करना होगा ! नहीं तो फिर भूल जाये की आप सफल हो पाएंगे !

13.) Mobile के लिए Optimize करे !

आपको पता हमारे साइट पे 100% ट्रेफिक आता है उसमे से 60% ट्रेफिक तो सिर्फ मोबाइल से आता है ! लोग सभी जानकारी बैठे, सोते, कुछ काम करते-करते पढ़ना पसंद करते है जिसके लिए मोबाइल बेस्ट विकल्प है ! जिसे हम कही भी-कभी भी पढ़ सकते है !

इसलिए आपने साइट पे कोई भी थीम का ईस्टमाल करे, लेकिन उसे मोबाइल Optimize जरूर करे !
वैसे गूगल मोबाइल Freindly ब्लॉग सबसे ज्यादा Rank करता है ओर मोबाइल फ्रेंडली पोस्ट सर्च इंजिन पे सबसे पहले लाता है ! अपने ब्लॉग पे ट्रेफिक बढ़ाने के लिए थीम मोबाइल फ्रेंडली बनाए !

Theme को Mobile Freindly कैसे बनाए ??

◾ सबसे पहले आप ब्लॉगर के Dashboard मे जाये !
◾ Next Theme पे Click करे !
◾ Next Mobile Setting पे जाये, ओर 
◾ उसमे Mobile पे Tick करके Save पे Click करदे !

14.) Add Popular Post Widget 

थीम एसी होनी चाहिए, जिसमे पॉप्युलर पोस्ट Widget हो ! इससे ब्लॉग का ट्रेफिक भी बढ़ता है ! पॉप्युलर Widget को Add करने से अपने ब्लॉग की सबसे बेस्ट पोस्ट Visiter के सामने आ जाएगी, जिससे उसे बड़ी आसानी से पढ़ सके !

जब आपके ब्लॉग मे कोई विजिटर सर्च इंजिन पे कुछ सर्च करके आता है, जैसे की "ब्लॉगर को Yandex Webmaster Tool मे Submit कैसे करे ?" अब ये पोस्ट पसंद आएगी ओर उसके नीचे पॉप्युलर पोस्ट होगी "Bing Webmaster Tool मे ब्लॉग को Submit कैसे करे ?तो ये पोस्ट भी जरूर पढ़ेगा ! 

15.) Add Related Post Widget 

Related Post : जिस भी सबंधित यानि की जो भी पोस्ट का Labels आपने Add किया है, उसी Labels की ओर पोस्ट इस Widget मे Show होती है ! जिसको जानकारी भी कहते है !

For Axample : अगर आप मेरे ब्लॉग मे "Floating Facebook Like बॉक्स कैसे Add करे ?" पोस्ट
सर्च करेंगे तो इसका Labels मेंने ब्लॉगर Widget दिया है ! अगर आपने अपने ब्लॉग मे Related Post Widget को Add किया है तो आपके सामने ये भी पोस्ट Show होगी "ब्लॉगर मे Twitter Follow Button कैसे Add करे ?" मेरे कहने का मतलब यही है की दोनों का Labels ब्लॉगर Widget एक ही है !
Related पोस्ट का सीधा Mining ये है की आपने जो भी पोस्ट का Labels दिया है, उसी Labels को ओर पोस्ट Show होना !                      

16.) Create Page 

ब्लॉग मे जरूरी पेज बनाए ! जैसे किसी को आपसे कांटैक्ट करना चाहे तो वो Contact Us पेज से सीधे आपसे संपर्क कर सकता है ! जिससे लोगो को आपसे विश्वास सा हो जाता है ! ओर फिर बार-बार आने लगते है !

About Us पेज भी इतना ही जरूरी है, जितना कांटैक्ट पेज जरूरी है ! कोई आपके ओर ब्लॉग के बारे मे जानना चाहेगा तो वो सीधे About Us पेज पे जाएगा ! About Us पेज से लोगो को ये भी जानकारी मिलेगी की इस ब्लॉग को कौन चला रहा है ओर ईसपे कैसी-कैसी जानकारी शेर की जाती है ! इसलिए About Us पेज जरूर बनाए !
इसके अलावा आप Sitemap, Declaimer, Privecy Policy जैसे पेज भी बना सकते है ! जिससे सबको वेबसाइट जैसा लगेगा ! इससे आपको वो Follow भी कर सके !

17.) Use Labels

पोस्ट लिखने के बाद पब्लिश करने से पहले हमेशा  1-2 Labels का ईस्टमाल करे ! जिससे सबको पोस्ट खोजने मे बहुत ही आसानी रहेगी !

मेंने अपने ब्लॉग पे एक पोस्ट शेर की "HTML Sitemap कैसे बनाये ?" अब मैने इसका Labels ब्लॉगर Tips दिया होगा तो पता चलेगा की इसके जैसी ओर भी पोस्ट है, वरना किसी को पता ही नहीं चलेगा ! ओए बिना खोजे सब वापस चला जाएगा !

ब्लॉगर Tips पे क्लिक करके ओर भी पोस्ट पढ़ सकते है ! एसी जानकारी तो आपको पता ही होगी !

Labels का Use करने के लाभ !

◾ पोस्ट खोजने मे आसानी !
◾ उसी लेबल की ओर पोस्ट पढ़ पाना !
◾ Bounce Rate कम होना !
◾ Pageview बढ़ना !

18.) Comments Other ब्लॉग 

नए ब्लॉगर सिर्फ अपने ब्लॉग पे ही ध्यान देते है ! लेकिन आप किसी दूसरे ब्लॉग से भी ट्रेफिक ला सकते है ! इसके लिए आप कुछ समय निकाल के अपने Related Other ब्लॉग पे कमेंट करे ! ओर लिंक भी Add करे !
ऐसा करने से आपकी कमेंट को पढ़ के आपके साइट की Visit जरूर करेंगे !

19.) Image का ईस्टमाल करे !

अपनी कोई भी पोस्ट मे कम-से-कम एक इमेज का ईस्टमाल जरूर करे ! इमेज मे मैन कीवर्ड का ईस्टमाल करे ! क्यूकी इमेज भी सर्च इंजिन मे Rank करती है ! इमेज ट्रेफिक लाने मे काफी हद तक हमारी मदद करती है !

इमेज होने की वजह से हम पोस्ट को Social Site पर अच्छी तरह शेर कर सकते है ! ओर इससे सबकी नजर मे हमारी पोस्ट सबसे पहले आती है !

इमेज का ईस्टमाल करते समय क्या ध्यान रखे !

◾ इमेज को Use करने से पहले आप उसे Rename करे ! वैसे उसका नाम कुछ इस तरह होगा - 54766000.jpeg जो सर्च इंजिन को रंक नहीं हो पाती ! ये SEO फ्रेंडली बिलकुल नहीं है ! इसका नाम कुछ इस तरह रखे - Best-Computer.jpeg 

◾ Rename करते समय Word के बीच मे "-" ( निशान ) का ईस्टमाल करे ओर First वर्ड हमेशा Capital ही रखे !

◾ जितनी जरूर है, उतनी ही Size का Use करे ! इमेज की Size बदलने के लिए / इसको Comprecc करने के लिए CompressJPEG वेबसाइट का Use कर सकते है !

◾ इमेज को अपलोड करने के बाद Title tetx & Alt text जरूर डाले ! इसमे Mein Keyword का Use करे ! क्यूकी इमेज भी सर्च इंजिन मे Rank करती है !


20.) Internal Linking 

ब्लॉगर पोस्ट मे Internal Linking Add करे ! Internal लिंक वो है, जो हम अपने पोस्ट मे दूसरी पोस्ट की लिंक Add करते है ! 

ऐसा करने से हम अपनी साइट पे ओर भी ट्राफिक बढ़ा सकते है ! मेंने यहा पे अपनी साइट पे दूसरी पोस्ट को Internal Linking किया है - आर्टिकल्स Publish करने के बाद उसे Promote कहा करे ?

21.) External Linking 

External Linking का मतलब है अपनी साइट मे किसी दूसरी साइट की लिंक Add करना ! 

सर्च इंजिन एसी लिंक पे ज्यादा महत्व देता है ! क्यूकी एसी लिंक से ये पता चलता है की एसी पोस्ट मे ज्यादा जानकारी मिलेगी ! 

Example : 
     मे Loorqa के सभी Articals Daynol साइटपे शेर करता हु ! इसमे Daynol External Linking है !

22.) Regular Articals Publish 

अपने साइट पे नियमित से आर्टिकलस पब्लिश करे ! ऐसा करने से सबको लगेगा की यहा हर रोज नयी-नयी जानकारी शेर होती है ! ओर सब Direct भी आपकी साइट पे आएंगे ! 

नियमित से आर्टिकल्स पब्लिश करने से User Daily आपकी साइट पे आके आर्टिकल्स पढ़ सकते है ! रोज न हो सके तो Week मे 2-3 आर्टिकलस जरूर शेर करे ! सर्च इंजिन एसी साइट को टॉप पे ले आती है !
 

23.) Create YouTube Channel 

Google के बाद सबसे ज्यादा पॉप्युलर जो कोई Platform है तो वो है YouTube ! कई लोग ऐसे भी है जो अपने सवाल के जवाब के लिए यूट्यूब पे भी जाते है ! ओर विडियो देखते है !

Youtube से अपने ब्लॉग पे ट्रेफिक पाने के लिए आप अपने आर्टिकल्स का विडियो बनके उसे यूट्यूब पे अपलोड जरूर करे ओर उसके नीचे Description मे अपने पोस्ट का लिंक भी Add करे, ताकि वहा से कोई अपने साइट पे आ सके !
वैसे आपके दो काम हो जाएंगे ! एक तो आर्टिकल्स शेर भी होगा ओर चैनल अच्छा चलने पर यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते है !


24.) Change Permalink

जिसको Permalink के बारे मे पता नहीं उसको ये टॉपिक का ध्यान रखना चाहिए ! आर्टिकल्स लिखने के बाद उसका लिंक Permalink Change जरूर करे !

Example : 
                BackUp Data Download Kaise Kare Pure Blog Ka इसका Permalink अगर आप Change नहीं करेंगे तो कुछ इस तरह होगा - https://loorqa।blogspot।com/2020/04/backup-data-download-kaise-kare-pure-blog-ka.html

Permalink को Change करके कुछ इस तरह नया लिंक बना सकते है !- https://loorqa।blogspot.com/2020/04/backup-data-download-blog.html 

ऐसा लिंक सर्च इंजिन मे ज्यादा रैंक करता है ! 

25.) Write Search Description

आर्टिकल्स का Search Description भी लिखे ! जो 150 Charecters का होता है ! उसमे Mein Keyword का ईस्टमाल करे ! 

Articals का Search Description 150 Charecters का जो होता है, वो जब सर्च इंजिन मे पोस्ट आती है तो उसके नीचे जो लिखा होता है वो वही 150 Charecters होते है जो हम Search Description मे लिखते है !

26.) Add Video

आपने अपने आर्टिकल्स का विडियो बनाया है, उसे आर्टिकल्स मे Add करना चाहिए ! ताकि किसी को विडियो देख के भी समज आए या फिर जो विडियो देखना चाहते है वो विडियो को देखके सारी जानकारी समज जाएगा !

27.) First & Last Peragraph Keyword 

Articals के पहले ओर लास्ट के Peragraph मे Articals का मेंन Title के Keyword का ईस्टमाल करना चाहिए !

सर्च इंजिन ऐसे Articals को जल्दी रैंक करता है !

28.) Grammar Mistakes 

Articals लिखने के बाद अच्छे से पढले ! कई बार जल्दबाज़ी मे हम Articlas को पब्लिश कर देते है, लेकिन काफी सारी Grammar Mistake के कारण पढ़ने मे काफी दिक्कत आती है ! 

जिसे Visit करनेवाले को अच्छी तरह जानकारी न मिलने की वजह से वो दुबारा आपके वापस नहीं आता ! इसलिए बेहतर है, Articlas लिखने के बाद अच्छे से पढले !

29.) Social Site पे Share करे !

अगर आप चाहे तो ज्यादा-से-ज्यादा ट्रेफिक तो Social Site से बड़ी आसानी से ला सकते है ! आप सभी Social Site पे अपना अकाउंट बनाए ओर रोज ब रोज अपने Site के Articals को Share करे ! जिसे पढ़ने के लिए लोग आपके Social Site पे आपके Follow करेंगे !
Articals को Social Site पे कहा-कहा शेर करे ??
     ◾ Facebook Page 
     ◾ Facebook Group 
     ◾ Twitter
     ◾ Pinterest 
     ◾ Linked In
     ◾ Telegram Channel
     ◾ Telegram Group
     ◾ Tumblr
     ◾ Mix
     ◾ WhatsApp 

तो दोस्तो, कैसी लगी ये जानकारी "Blogger Par Traffic Kaise Badhaye ?" Please Comments करके जरूर ! ओर पोस्ट पसंद आई है टी इसे आपके सभी Social साइट पे शेर भी जरूर करना।

दोस्तो Blogger Ki Traffic Kaise Badhaye ? सबंधित कोई सवाल या कुछ भू पूछना चाहते है तो कमेंट जरूर करे !

Comments

Popular posts from this blog

Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? 3+ आसान तरीके

अगर आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? ये जानकारी आपको हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह आये है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट मे Flipkart से पैसे कैसे कमाते है उसकी जानकरी हिन्दी मे प्राप्त करते है। जय आध्याशक्ति माँ अंबेनी आरती हिन्दी मे Jay Adhyaa Shakti Ambe Aarti Lyrics जब से Internet का जमाना आया है, तब से सबकुछ घर बैठे खरीद सकते है। हमे कही बहार जाने की जरूरत नही है, क्योंकि आज सबकुछ Online हो गया है। हमे सिर्फ चीजे Order करना है, फिर वो हमारे घर आ जायेगी।  संपूर्ण श्रीमद् भगवद्गीता हिंदी में ! आज Flipkart ओर Amazon जैसी Website की वजह से हमे दुनियाभर की सभी चीजें /सामान घर तक आ जाता है। जो हमारा समय भी बचाता है।  Flipkart क्या है ? Flipkart भारत की Private E-Commerce Website है, जिसका मुख्य मथक बैंगलोर में है। Flipkart की स्थापना बिन्नी बंसल ओर सचिन बंसल ने अक्टूबर 2007 मे किया था।  ये भी पढ़ें। पैसा कमाने के 51+ तरीके हिंदी में ! Flipkart भारतीय E Commerce कंपनी है जहां से आप Online Shopping करते है। यहां पर Lifestyle, Electronic, Fashion आदि चीजे Online खरीद सकते है।  Flipkart से पैसे कैसे

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके

 आज के जमाने मे ऐसा कोई भी Smart Phone नही है जिस में WhatsApp ना हो, सभी के Mobile में WhatsApp तो होता ही है, ओर आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ने आए हैं तो आप सही जगह आए हैं, आज में आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी हिंदी में दूंगा।  WhatsApp Instant Messaging & Voice-over-IP Service है। जिसका Owned Meta है। जहा पर Text Message, Voice Call/ Message, Video Call/Message, Share Image/Photo, Live/User Location And Documents आसानी से Send Receive कर सकते हैं। ये भी पढ़ें। WhatsApp Facebook पे उल्टा Text Typing कैसे लिखे ? यहां पर आप कुछ भी Send करे User तत्काल वहा Message Receive कर सकता है। WhatsApp के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है आपको पता है WhatsApp क्या है?  WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके WhatsApp में Message, Video Call, Voice Call, Status सभी Feature आपको पता होगा। तो चलिए जानते WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? Image:  Pixabay Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बहुत है लेकिन आज हम कुछ

Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website

 आजके इस Internet के जमाने मे घरबैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है ! अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप Online Captcha को Solver करके प्रति 10,000 रूपिया कमा सकते है ! हालाकी कमाई बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन काम बहुत आसान है ! यहा पे आपको उन Website पे जाना है जहा पे आपको Captcha Solv करने के पैसे मिलते हो ! वैसे तो Captcha सोल्व तो आपने किये ही होंगे ! अगर आपको पता नहीं है की कैप्चा से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे ! लेकिन अगर आपको पता है की कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए जा सकते है ओर आपको Website के बारे मे पता नहीं है तो भी ये पोस्ट अवश्य पढे ! ये भी पढ़ें। WhatsApp को Secure कैसे करे ? Top 10 Tip कैप्चा सोल्व करना बहुत ही आसान है ओर मेंने कुछ वेबसाइट के बारे मे नीचे जानकारी भी दी जहा से आप घरबैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते  है ! Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website 1.  Mega Typers  Mega Typers Captcha Solv करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी Website है ! यहा पे आप अपना Account बना के स्वतंत्र Work कर सकते है ! जो सबसे बड़िया वैबसाइट है ! यहा पे Accou

Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best Website

आज के जमाने मे 15,000/- से 25,000/- तक का Mobile हर किसी के पास होता ही है। जिसमे ज्यादातर Photo लेने की वजह से हमारे Mobile में Memory Full हो जाती है। क्योंकि अपनी Old Memory हर कोई Save करना चाहते हैं। जैसे हम कही गुमने जाते है तो भी Photo लेते रहते है। Smart Phone के जमाने मे Photo/Selfie लेना बहुत ही आसान है, ओर आज जहां भी जाए Photo तो आप लेते ही होंगे। लेकिन आपको पता है हम Photo बेचकर भी पैसे कमा सकते। अगर आपको Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए? इसकी जानकारी नहीं है तो ये Post आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम इस Post में जानेंगे की Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। ये भी पढ़ें। Image Photo की Background Remove करने की Top 5 Website Photo बेचकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज में आपको कुछ Website के बारे में जानकारी देनेवाला हु जहा पर आप Free में Account बनाकर आप अपनी खींची हुई Photo को उस Website पर अपने अपने दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Photo बेचकर पैसे कमाने के 5+ Best Website हिंदी मे Shutterstock Adobe Stock Alamy Istock Dreamstime किसी भी Website पर Photo Upload करने से

Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website

 Instagram पर Account आज के ज़माने में सबका होता ही है, ओर उसपे लगभग ज्यादा समय हम Reels देखने में बीता देते हैं लेकिन हमे उससे कुछ फायदा नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है की Instagram पर अगर आपके अच्छे Followers है तो आप Account को बेचकर हम अच्छे पैसे कमा सकते है। इसीलिए आज हम इस Article मे जानेंगे की Instagram Account को बेचकर पैसे कमा सकते है ओर उसे किस Website पर बेचने से ज्यादा पैसे मिलेंगे और कहा कितने Followers के कितने पैसे मिलेंगे उसकी भी जानकारी आज हम इस Post में हिंदी में जानेंगे। ये भी पढ़ें। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये / Hide करे ? Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website दोस्तो आज हम 3 ऐसी Website के बारे जानेंगे जहां हम अपने Instagram Account को बड़ी आसानी से बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। 1. Social Tradia पर Instagram Account बेचकर पैसा कमाए। Social Tradia बहुत ही Popular Website है Instagram Account को बेचने के लिए। यहां पर Account बेच भी सकते हैं ओर Instagram Account खरीद भी सकते हैं।  Free मे HD Movie Download करने की Top 5 Website S

Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

आज के इस Internet के युग जमाने में पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो दोस्तों आज हम एक और नया आर्टिकल लेकर आए हैं, जहां से हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसका टाइटल है Quora से पैसा कैसे कमाए ? Post का Title पढ़के आपको पता है तो चल ही गया होगा कि आज हम किसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाला है, तो चलिए जानते हैं Quora से पैसा कैसे कमाए ? और इसके आसान तरीका। Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Quora से पैसा कैसे कमाते हैं उसकी जानकारी बाद में जानते हैं पहले जानते हैं Quora क्या है ? Quora क्या है ? Quora एक Online Question और Answer की Website है जहां पर online knowledge का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है जहां पर आपकी एक सवाल के हजारों जवाब मिल जाते है। आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका समाधान आपको नहीं मिल रहा है तो एकबार Quora पर Visit जरूर करें। Quora की स्थापना 25 जून 2009 को हुई थी, और 21 जून 2010 को जनता के सामने रख दिया था जिसका मुख्यमथक माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है। Quora के संस्थापक एडम डी'एंजेलो ओर चार्ली चीवर है। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये /

Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाते है ? अगर आपको इसकी पूरी जानकारी हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह पे आए है ! क्यूकी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाते है ! वैसे आजके जमाने में अगर हमारे पास अच्छी जानकारी है, Internet का अच्छा Knowledge है तो हम बड़ी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है ! कई लोग है जो घर बैठे Instagram से पैसे कमाते है ! लेकिन कई ऐसे भी दोस्त है जिनको पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी जानकारी नहीं होती ! जो की अब मे इस पोस्ट मे आपको आपको बता दूंगा की कैसे Instagram से पैसे कमाते है ! Twitter से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Instagram से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप समजते है ! इसके लिए आपके पास  अच्छे Follower होने चाहिए ! अब आपके मन में ये भी सवाल आया होगा को - कितने ??? वैसे तो आपके पास जीतने ज्यादा Follower होंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा और पैसे भी अच्छे मिलते है ! लेकिन फिर भी कम से कम 1K (1,000) से 1M+ (1 मिलियन / 10,00,000 ) Follower होंगे तो अच्छा होगा !  Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके  Instagram पे पैसे कमाने के लिए आपके पास