Skip to main content

भगवतप्राप्ति | अध्याय आठ | श्रीमद् भगवद् गीता हिंदी में | Shrimad Bhagwat Geeta Chapter Eight In Hindi

भगवतप्राप्ति...........जीवन भर और विशेष रूप से मृत्यु के समय भगवान कृष्ण का भक्तिपूर्वक स्मरण करने से व्यक्ति परमधाम को प्राप्त कर सकता है।

Shrimad Bhagwat Geeta

भगवतप्राप्ति | अध्याय आठ | श्रीमद् भगवद् गीता हिंदी में | Shrimad Bhagwat Geeta Chapter Eight In Hindi 



अर्जुन उवाच
किं तद्ब्रह्म किमध्यात्मं किं कर्म पुरुषोत्तम । 
अधिभूतं च किं प्रोक्तमधिदैवं किमुच्यते ॥ १॥

अनुवाद
अर्जुन ने पूछा: हे भगवान, हे पुरूषोत्तम, ब्रह्म क्या है? आत्मा क्या है? सकाम कर्म क्या है? यह भौतिक संसार क्या है? और देवता क्या हैं? कृपया मुझे यह सब समझाएं।


अधियज्ञः कथं कोऽत्र देहेऽस्मिन्मधुसूदन । 
प्रयाणकाले च कथं ज्ञेयोऽसि नियतात्मभिः ॥ २ ॥

अनुवाद
हे मधुसूदन, यज्ञ के स्वामी कौन हैं और वे शरीर में कैसे निवास करते हैं? साथ ही, भक्ति में लीन मनुष्य अंत समय में आपको कैसे जान सकते हैं?


श्रीभगवानुवाच
अक्षरं ब्रह्म परमं स्वभावोऽध्यात्ममुच्यते । 
भूतभावोद्भवकरो विसर्गः कर्मसंज्ञितः ॥ ३ ॥

अनुवाद
पूर्ण पुरूषोत्तम परमेश्वर ने कहा: अविनाशी और दिव्य सत्ता को ब्रह्म कहा जाता है और उसके शाश्वत स्वरूप को अध्यात्म या आत्मा कहा जाता है। प्राणियों के भौतिक शरीर के विकास की प्रक्रिया से संबंधित क्रियाओं को कर्म या सकाम कर्म कहा जाता है।


अधिभूतं क्षरो भावः पुरुषश्चाधिदैवतम् । 
अधियज्ञोऽहमेवात्र देहे देहभृतां वर ॥ ४ ॥

अनुवाद
यह भौतिक प्रकृति, सभी प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ, सदैव परिवर्तनशील, अधिभूत (भौतिक अभिव्यक्ति) कहलाती है। भगवान के विशाल रूप, जिसमें सूर्य और चंद्रमा शामिल हैं, को अधिदेव कहा जाता है, और मैं, जो हर जीवित प्राणी के हृदय में भगवान के रूप में निवास करता हूं, को परमेश्वर अधियज्ञ (यज्ञ का भगवान) कहा जाता है।


अन्तकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम् । 
यः प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशयः ॥ ५ ॥

अनुवाद
जो मनुष्य मृत्यु के समय मेरा ही स्मरण करके शरीर त्यागता है, वह तत्काल मेरे स्वरूप को प्राप्त हो जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है.


यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम् ।
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावितः ॥ ६ ॥

अनुवाद
हे कुन्तीपुत्र, शरीर त्यागते समय व्यक्ति उसी भाव को प्राप्त करता है जिसका वह निश्चित रूप से स्मरण करता है।


तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च । 
मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयः ॥ ७ ॥

अनुवाद
इसलिए, हे अर्जुन, तुम्हें सदैव कृष्ण के रूप में मेरा ध्यान करना चाहिए और साथ ही युद्ध का अपना कर्तव्य भी निभाना चाहिए। अपने कर्मों को मुझे समर्पित करके और अपने मन और बुद्धि को मुझमें स्थिर करके तुम मुझे अवश्य प्राप्त करोगे।


अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिना । 
परमं पुरुषं दिव्यं याति पार्थानुचिन्तयन् ॥ ८॥

अनुवाद
हे पार्थ, जो मनुष्य मुझमें परम भगवान के रूप में अटूट भक्ति के साथ ध्यान करता है, अपने मन को हमेशा मेरे स्मरण में संलग्न रखता है, वह निश्चित रूप से मुझे प्राप्त करता है।


कविं पुराणमनुशासितार- 
मणोरणीयांसमनुस्मरेद्यः। 
सर्वस्य धातारमचिन्त्यरूप- 
मादित्यवर्णं तमसः परस्तात् ॥ ९ ॥

अनुवाद
मानव सर्वोच्च व्यक्तित्व का ध्यान सर्वज्ञ, शाश्वत, संप्रभु, छोटे से भी छोटे, सबका पालनकर्ता, सभी भौतिक कल्पनाओं से परे, अन्तर्यामी और सर्वदा एक ही के रूप में किया जाना चाहिए। वह सूर्य के समान उज्ज्वल, दिव्य और इस भौतिक प्रकृति से परे है।


प्रयाणकाले मनसाचलेन 
भक्त्या युक्तो योगबलेन चैव । 
भ्रुवोर्मध्ये प्राणमावेश्य सम्य- 
क्स तं परं पुरुषमुपैति दिव्यम् ॥ १०॥

अनुवाद
मृत्यु के समय जो मनुष्य अपने प्राणों को दोनों भौहों के बीच स्थिर करके योग के माध्यम से अटूट भक्तिपूर्वक भगवान के स्मरण में लीन हो जाता है, उसे अवश्य ही परम भगवान की प्राप्ति होती है।


यदक्षरं वेदविदो वदन्ति
विशन्ति यद्यतयो वीतरागाः । 
यदिच्छन्तो ब्रह्मचर्यं चरन्ति 
तत्ते पदं सङ्ग्रहेण प्रवक्ष्ये ॥ ११ ॥

अनुवाद
जो वेदों के ज्ञाता, मंत्रोच्चार करने वाले तथा आश्रमों में रहने वाले महान ऋषि हैं, वे ब्रह्म में प्रवेश करते हैं। ऐसी सिद्धि की इच्छा रखने वाला व्यक्ति ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करता है। अब मैं तुम्हें संक्षेप में उस प्रक्रिया का वर्णन करूँगा जिसके द्वारा कोई भी मनुष्य मुक्ति प्राप्त कर सकता है।


सर्वद्वाराणि संयम्य मनो हृदि निरुध्य च । 
मूर्ध्याधायात्मनः प्राणमास्थितो योगधारणाम् ॥ १२॥

अनुवाद
सभी इंद्रियों की गतिविधियों से वैराग्य को योग की स्थिति कहा जाता है। इंद्रियों के सभी द्वारों को बंद करके और मन को हृदय में और प्राण को सिर के शीर्ष पर (अर्थात ब्रह्मरंध्र में) केंद्रित करके, मनुष्य खुद को योग में स्थापित करता है।

ॐ इत्येकाक्षरं ब्रह्म व्याहरन्मामनुस्मरन् । 
यः प्रयाति त्यजन्देहं स याति परमां गतिम् ॥ १३ ॥

अनुवाद
इस योग अभ्यास में स्वयं को स्थापित करने और ૐ अक्षर के सर्वोच्च संयोजन का जप करने के बाद, यदि कोई मनुष्य सर्वोच्च भगवान का चिंतन करता है और शरीर का त्याग करता है, तो वह निश्चित रूप से दिव्य लोक में जाता है।


अनन्यचेताः सततं यो मां स्मरति नित्यशः । 
तस्याहं सुलभः पार्थ नित्ययुक्तस्य योगिनः ॥ १४॥

अनुवाद
हे ज्येष्ठ पुत्र अर्जुन, मैं उस मनुष्य के लिए सुलभ हूं जो लगातार मुझे याद करता है क्योंकि वह लगातार मेरी भक्ति में लगा रहता है।

मामुपेत्य पुनर्जन्म दुःखालयमशाश्वतम् 
नाप्नुवन्ति महात्मानः संसिद्धिं परमां गताः ॥ १५ ॥

अनुवाद
मुझे प्राप्त करने के बाद, भक्त महात्मा कभी इस क्षणभंगुर संसार में वापस नहीं आते, क्योंकि उन्होंने परम सिद्धि प्राप्त कर ली है।


आब्रह्मभुवनाल्लोकाः पुनरावर्तिनोऽर्जुन । 
मामुपेत्य तु कौन्तेय पुनर्जन्म न विद्यते ॥ १६ ॥

अनुवाद
हे अर्जुन, इस भौतिक संसार में, उच्चतम संसार से लेकर निम्नतम तक, सभी दुख के स्थान हैं जहां जन्म और मृत्यु दोहराई जाती है। परन्तु हे कुन्तीपुत्र, जो मनुष्य मेरे धाम को प्राप्त कर लेता है उसका पुनर्जन्म कभी नहीं होता।


सहस्त्रयुगपर्यन्तमहर्यद्ब्रह्मणो विदुः । 
रात्रिं युगसहस्त्रान्तां तेऽहोरात्रविदो जनाः ॥ १७॥

अनुवाद
मानव गणना के अनुसार एक हजार युगों से ब्रह्माजी का एक दिन बनता है। तथा इनकी रात्रि अवधि भी समान होती है।


अव्यक्ताद् व्यक्तयः सर्वाः प्रभवन्त्यहरागमे । 
रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके ॥ १८ ॥

अनुवाद
ब्रह्मा के दिन के आरंभ में सभी प्राणी अव्यक्त दशा से प्रकट होते हैं और फिर जब ब्रह्मा की रात्रि होती है तो वे पुनः अव्यक्त दशा को प्राप्त होते हैं।


भूतग्रामः स एवायं भूत्वा भूत्वा प्रलीयते । 
रात्र्यागमेऽवशः पार्थ प्रभवत्यहरागमे ॥ १९ ॥

अनुवाद
अक्सर, जब ब्रह्मा का दिन उगता है, तो सभी जीवित प्राणी प्रकट होते हैं और ब्रह्मा की रात शुरू होते ही असहाय रूप से नष्ट हो जाते हैं।


परस्तस्मात्तु भावोऽन्योऽव्यक्तोऽव्यक्तात्सनातनः । 
यः स सर्वेषु भूतेषु नश्यत्सु न विनश्यति ॥२०॥

अनुवाद
इसके अलावा एक और अव्यक्त प्रकृति है, जो शाश्वत है और इस व्यक्त और आसन्न पदार्थ से परे है। यह सर्वोच्च है और कभी नष्ट नहीं होता। जब इस संसार में सब कुछ नष्ट हो जाता है, तब भी उसका वह अंश शेष रहता है।


अव्यक्तोऽक्षर इत्युक्तस्तमाहुः परमां गतिम् ।
यं प्राप्य न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम ॥ २१ ॥

अनुवाद
जिसे वेदांती अव्यक्त और अविनाशी कहते हैं, जिसे परम गति कहते हैं और जिसे प्राप्त करके किसी को वापस नहीं आना पड़ता, वही मेरा परमधाम है।


पुरुषः स परः पार्थ भक्त्या लभ्यस्त्वनन्यया । 
यस्यान्तः स्थानि भूतानि येन सर्वमिदं ततम् ॥ २२ ॥

अनुवाद
जो सबसे महान हैं उन्हें पूर्ण पुरूषोत्तम परमेश्वर की अद्वितीय भक्ति के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। यद्यपि वे अपने निवास स्थान में विद्यमान हैं, फिर भी वे सर्वव्यापी हैं और उनमें सब कुछ स्थित है।


यत्र काले त्वनावृत्तिमावृत्तिं चैव योगिनः । 
प्रयाता यान्ति तं कालं वक्ष्यामि भरतर्षभ ॥ २३ ॥

अनुवाद
हे भरतश्रेष्ठ, अब मैं आपको उन विभिन्न अवधियों के बारे में बताऊंगा जिनके दौरान एक योगी दुनिया से प्रस्थान करने के बाद पुनर्जन्म लेता है और जिसके दौरान उसका पुनर्जन्म नहीं होता है।


अग्निर्ज्योतिरहः शुक्लः षण्मासा उत्तरायणम् । 
तत्र प्रयाता गच्छन्ति ब्रह्म ब्रह्मविदो जनाः ॥ २४ ॥

अनुवाद
जो मनुष्य परब्रह्म के ज्ञाता हैं, वे अग्निदेव के प्रभाव में, प्रकाश में, दिन के शुभ समय में, शुक्लपक्ष में अथवा जब सूर्य उत्तरायण में होता है, उन छह महीनों में इस संसार का त्याग करते हैं, वे उस परब्रह्म को प्राप्त करते हैं।


धूमो रात्रिस्तथा कृष्णः षण्मासा दक्षिणायनम् ।
तत्र चान्द्रमसं ज्योतिर्योगी प्राप्य निवर्तते ॥ २५ ॥

अनुवाद
जो योगी छह महीने तक धूम्र, रात्रि, कृष्णप या सूर्य दयण के दौरान मर जाता है, वह चंद्रलोक जाता है, लेकिन वहां से फिर लौट आता है।


शुक्लकृष्णे गती होते जगतः शाश्वते मते । 
एकया यात्यनावृत्तिमन्ययावर्तते पुनः ॥ २६ ॥

अनुवाद
वैदिक मत के अनुसार इस संसार से जाने के दो मार्ग हैं: एक प्रकाश (शुक्लपक्ष) और दूसरा अंधकार (कृष्णपक्ष)। जब मनुष्य प्रकाश की ओर चला जाता है तो वह वापस नहीं लौटता, परन्तु जब मनुष्य अंधकार की ओर चला जाता है तो वह लौट आता है।


नैते सृती पार्थ जानन्योगी मुह्यति कश्चन । 
तस्मात्सर्वेषु कालेषु योगयुक्तो भवार्जुन ॥ २७ ॥

अनुवाद
हे अर्जुन, भक्त इन दोनों मार्गों को जानते हुए भी मोह में नहीं पड़ते, इसलिए भक्ति में स्थिर रहो।


वेदेषु यज्ञेषु तपःसु चैव 
दानेषु यत्पुण्यफलं प्रदिष्टम् । 
अत्येति तत्सर्वमिदं विदित्वा 
योगी परं स्थानमुपैति चाद्यम् ॥ २८ ॥

अनुवाद
जो मनुष्य भक्ति के मार्ग को स्वीकार करता है, वह वेदाध्ययन, तप, यज्ञ, दान या तात्विक या सकाम कर्म करने के फल से वंचित नहीं रहता है। भक्ति के माध्यम से ही व्यक्ति को ये सभी फल मिलते हैं और अंततः परम शाश्वत धाम की प्राप्ति होती है।


इस प्रकार, श्रीमद्भगवद्गीता के "भगवतप्राप्ति " नामक आठवें अध्याय का भक्तिवेदांत सार पूरा हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? 3+ आसान तरीके

अगर आप Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? ये जानकारी आपको हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह आये है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट मे Flipkart से पैसे कैसे कमाते है उसकी जानकरी हिन्दी मे प्राप्त करते है। जय आध्याशक्ति माँ अंबेनी आरती हिन्दी मे Jay Adhyaa Shakti Ambe Aarti Lyrics जब से Internet का जमाना आया है, तब से सबकुछ घर बैठे खरीद सकते है। हमे कही बहार जाने की जरूरत नही है, क्योंकि आज सबकुछ Online हो गया है। हमे सिर्फ चीजे Order करना है, फिर वो हमारे घर आ जायेगी।  संपूर्ण श्रीमद् भगवद्गीता हिंदी में ! आज Flipkart ओर Amazon जैसी Website की वजह से हमे दुनियाभर की सभी चीजें /सामान घर तक आ जाता है। जो हमारा समय भी बचाता है।  Flipkart क्या है ? Flipkart भारत की Private E-Commerce Website है, जिसका मुख्य मथक बैंगलोर में है। Flipkart की स्थापना बिन्नी बंसल ओर सचिन बंसल ने अक्टूबर 2007 मे किया था।  ये भी पढ़ें। पैसा कमाने के 51+ तरीके हिंदी में ! Flipkart भारतीय E Commerce कंपनी है जहां से आप Online Shopping करते है। यहां पर Lifestyle, Electronic, Fashion आदि चीजे Online खरीद सकते है।  Flipkart से पैसे कैसे

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके

 आज के जमाने मे ऐसा कोई भी Smart Phone नही है जिस में WhatsApp ना हो, सभी के Mobile में WhatsApp तो होता ही है, ओर आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ने आए हैं तो आप सही जगह आए हैं, आज में आपको WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी जानकारी हिंदी में दूंगा।  WhatsApp Instant Messaging & Voice-over-IP Service है। जिसका Owned Meta है। जहा पर Text Message, Voice Call/ Message, Video Call/Message, Share Image/Photo, Live/User Location And Documents आसानी से Send Receive कर सकते हैं। ये भी पढ़ें। WhatsApp Facebook पे उल्टा Text Typing कैसे लिखे ? यहां पर आप कुछ भी Send करे User तत्काल वहा Message Receive कर सकता है। WhatsApp के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है आपको पता है WhatsApp क्या है?  WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best तरीके WhatsApp में Message, Video Call, Voice Call, Status सभी Feature आपको पता होगा। तो चलिए जानते WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? Image:  Pixabay Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बहुत है लेकिन आज हम कुछ

Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website

 आजके इस Internet के जमाने मे घरबैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है ! अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप Online Captcha को Solver करके प्रति 10,000 रूपिया कमा सकते है ! हालाकी कमाई बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन काम बहुत आसान है ! यहा पे आपको उन Website पे जाना है जहा पे आपको Captcha Solv करने के पैसे मिलते हो ! वैसे तो Captcha सोल्व तो आपने किये ही होंगे ! अगर आपको पता नहीं है की कैप्चा से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे ! लेकिन अगर आपको पता है की कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए जा सकते है ओर आपको Website के बारे मे पता नहीं है तो भी ये पोस्ट अवश्य पढे ! ये भी पढ़ें। WhatsApp को Secure कैसे करे ? Top 10 Tip कैप्चा सोल्व करना बहुत ही आसान है ओर मेंने कुछ वेबसाइट के बारे मे नीचे जानकारी भी दी जहा से आप घरबैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते  है ! Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए ? Top 5+ Website 1.  Mega Typers  Mega Typers Captcha Solv करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी Website है ! यहा पे आप अपना Account बना के स्वतंत्र Work कर सकते है ! जो सबसे बड़िया वैबसाइट है ! यहा पे Accou

Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए ? 5+ Best Website

आज के जमाने मे 15,000/- से 25,000/- तक का Mobile हर किसी के पास होता ही है। जिसमे ज्यादातर Photo लेने की वजह से हमारे Mobile में Memory Full हो जाती है। क्योंकि अपनी Old Memory हर कोई Save करना चाहते हैं। जैसे हम कही गुमने जाते है तो भी Photo लेते रहते है। Smart Phone के जमाने मे Photo/Selfie लेना बहुत ही आसान है, ओर आज जहां भी जाए Photo तो आप लेते ही होंगे। लेकिन आपको पता है हम Photo बेचकर भी पैसे कमा सकते। अगर आपको Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए? इसकी जानकारी नहीं है तो ये Post आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम इस Post में जानेंगे की Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। ये भी पढ़ें। Image Photo की Background Remove करने की Top 5 Website Photo बेचकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज में आपको कुछ Website के बारे में जानकारी देनेवाला हु जहा पर आप Free में Account बनाकर आप अपनी खींची हुई Photo को उस Website पर अपने अपने दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Photo बेचकर पैसे कमाने के 5+ Best Website हिंदी मे Shutterstock Adobe Stock Alamy Istock Dreamstime किसी भी Website पर Photo Upload करने से

Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website

 Instagram पर Account आज के ज़माने में सबका होता ही है, ओर उसपे लगभग ज्यादा समय हम Reels देखने में बीता देते हैं लेकिन हमे उससे कुछ फायदा नहीं होता। लेकिन क्या आपको पता है की Instagram पर अगर आपके अच्छे Followers है तो आप Account को बेचकर हम अच्छे पैसे कमा सकते है। इसीलिए आज हम इस Article मे जानेंगे की Instagram Account को बेचकर पैसे कमा सकते है ओर उसे किस Website पर बेचने से ज्यादा पैसे मिलेंगे और कहा कितने Followers के कितने पैसे मिलेंगे उसकी भी जानकारी आज हम इस Post में हिंदी में जानेंगे। ये भी पढ़ें। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये / Hide करे ? Instagram Account बेचकर पैसा कैसे कमाए ? 3+ Best Website दोस्तो आज हम 3 ऐसी Website के बारे जानेंगे जहां हम अपने Instagram Account को बड़ी आसानी से बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। 1. Social Tradia पर Instagram Account बेचकर पैसा कमाए। Social Tradia बहुत ही Popular Website है Instagram Account को बेचने के लिए। यहां पर Account बेच भी सकते हैं ओर Instagram Account खरीद भी सकते हैं।  Free मे HD Movie Download करने की Top 5 Website S

Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

आज के इस Internet के युग जमाने में पैसा कमाना बहुत ही आसान है तो दोस्तों आज हम एक और नया आर्टिकल लेकर आए हैं, जहां से हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसका टाइटल है Quora से पैसा कैसे कमाए ? Post का Title पढ़के आपको पता है तो चल ही गया होगा कि आज हम किसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाला है, तो चलिए जानते हैं Quora से पैसा कैसे कमाए ? और इसके आसान तरीका। Quora से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Quora से पैसा कैसे कमाते हैं उसकी जानकारी बाद में जानते हैं पहले जानते हैं Quora क्या है ? Quora क्या है ? Quora एक Online Question और Answer की Website है जहां पर online knowledge का एक बहुत ही बड़ा मार्केट है जहां पर आपकी एक सवाल के हजारों जवाब मिल जाते है। आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका समाधान आपको नहीं मिल रहा है तो एकबार Quora पर Visit जरूर करें। Quora की स्थापना 25 जून 2009 को हुई थी, और 21 जून 2010 को जनता के सामने रख दिया था जिसका मुख्यमथक माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है। Quora के संस्थापक एडम डी'एंजेलो ओर चार्ली चीवर है। WhatsApp पे खुद को Online होने से कैसे छुपाये /

Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके

Instagram से पैसे कैसे कमाते है ? अगर आपको इसकी पूरी जानकारी हिन्दी मे चाहिए तो आप सही जगह पे आए है ! क्यूकी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाते है ! वैसे आजके जमाने में अगर हमारे पास अच्छी जानकारी है, Internet का अच्छा Knowledge है तो हम बड़ी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है ! कई लोग है जो घर बैठे Instagram से पैसे कमाते है ! लेकिन कई ऐसे भी दोस्त है जिनको पैसे कैसे कमाए जाते है इसकी जानकारी नहीं होती ! जो की अब मे इस पोस्ट मे आपको आपको बता दूंगा की कैसे Instagram से पैसे कमाते है ! Twitter से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके Instagram से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आप समजते है ! इसके लिए आपके पास  अच्छे Follower होने चाहिए ! अब आपके मन में ये भी सवाल आया होगा को - कितने ??? वैसे तो आपके पास जीतने ज्यादा Follower होंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा और पैसे भी अच्छे मिलते है ! लेकिन फिर भी कम से कम 1K (1,000) से 1M+ (1 मिलियन / 10,00,000 ) Follower होंगे तो अच्छा होगा !  Instagram से पैसे कैसे कमाए ? 5+ आसान तरीके  Instagram पे पैसे कमाने के लिए आपके पास